

अनुज रावत, जो आईपीएल 2026 में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे, हाल ही में CricTracker के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने ऑल टाइम टॉप-5 विकेटकीपर्स की लिस्ट साझा की, जिसमें सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी का नाम शामिल था। रावत ने बताया कि भले ही उन्होंने कभी धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर नहीं किया, लेकिन IPL के दौरान कई बार उनसे बातचीत की है और हमेशा उनसे सीखने की कोशिश की है।
रावत की लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम था जोस बटलर। बटलर के साथ उन्होंने राजस्थान रॉयल्स में भी खेला है, और अब दोनों गुजरात टाइटन्स के लिए भी साथ खेलते दिखेंगे। रावत ने कहा कि बटलर के साथ बिताया समय उन्हें सीखने और अपने खेल को बेहतर करने में काफी मदद करता है।
अनुज रावत का करियर राजस्थान रॉयल्स से शुरू हुआ था। इसके बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले और कुछ यादगार पारियां भी खेलीं। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में GT ने उन्हें खरीद लिया हालांकि, इस सीजन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन DPL 2025 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण टीम ने उन्हें 2026 के लिए रिटेन कर लिया है। इंटरव्यू के दौरान रावत ने एक रैपिड-फायर राउंड में भी हिस्सा लिया और कई दिलचस्प जवाब दिए।
उनकी टॉप-5 विकेटकीपर लिस्ट:
1. एडम गिलक्रिस्ट, 2. कुमार संगकारा, 3. एमएस धोनी, 4. क्विंटन डी कॉक, 5. जोस बटलर
रैपिड फायर में रावत के जवाब –
1. विराट का एग्रेशन या धोनी की शांति? धोनी की शांति, ओपनिंग या फिनिशिंग? फिनिशिंग, कवर ड्राइव या पुल शॉट? कवर ड्राइव, लक्ष्य का पीछा करना या सेट करना? चेंजिंग, T20 या ODI? T20, राशिद की गूगली या बुमराह की यॉर्कर? बुमराह की यॉर्कर, रेड बॉल या व्हाइट बॉल? व्हाइट बॉल, बेंगलुरु या मुंबई? बेंगलुरु, रोहित का पुल या कोहली का कवर ड्राइव? कोहली का कवर ड्राइव।
IND vs SA: यशस्वी-कोहली के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, तीसरे वनडे में दर्ज की 9 विकेट से जीत
38 साल की उम्र में 18 साल के खिलाड़ी की तरह फील्डिंग करते हुए नजर रोहित शर्मा, वायरल हुई वीडियो
IND v SA: तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने यशस्वी जायसवाल
IND vs SA 2025: तीसरे वनडे में रोहित ने किया कमाल, ऐसा करने वाले मात्र चौथे भारतीय बल्लेबाज बने

