Skip to main content

ताजा खबर

अगस्त 19 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

अगस्त 19 Evening न्यूज हेडलाइंस आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

Dinesh Karthik (Source X)

1) “अपने बेटे, भाई, पति, पिता और दोस्तों को शिक्षित करें….”, कोलकाता कांड को लेकर SKY की इंस्टा स्टोरी हुई वायरल

भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी इस वक्त काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पूरा देश कोलकाता में एक डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इस मामले पर सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए एक नसीहत परिवार वालों को देने का प्रयास किया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अपनी बेटी की रक्षा करने से ज्यादा उचित है कि आप अपने बेटे, भाई, पति, पिता और दोस्तों को शिक्षित करें। (पढ़ें पूरी खबर)

2) कमबैक के लिए तैयार मोहम्मद शमी ट्रेनिंग सेशन में कर रहे जी तोड़ मेहनत, वीडियो शेयर कर लिखा, “आपकी पहुंच…”

टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहेबिलिटेशन पूरा कर रहे हैं। शमी पिछले साल नवंबर में 2023 विश्व कप खेलने के बाद क्रिकेट से दूर हैं।उन्होंने इस साल की शुरुआत में अकिलीज़ टेंडन की सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 संस्करण और उसके बाद 2024 टी20 विश्व कप से भी बाहर रहे थे। लेकिन अब मोहम्मद शमी फिर से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं। अपने कमबैक के लिए शमी काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) “वह मेरे दोस्त या भाई नहीं, बल्कि….”- खलील अहमद ने एमएस धोनी को लेकर दिया ऐसा बयान

आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर खलील अहमद ने कहा, उस यादगार पल को याद किया जब रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी कर रहे धोनी ने उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ पहला ओवर फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी थी। खलील ने आगे कहा, “बचपन से ही मैं भारत की ओर से पहला ओवर करने वाला गेंदबाज बनना चाहता था, क्योंकि मैंने जहीर खान को बड़ा होते हुए देखा था। एशिया कप में माही भाई ने मुझे पहला ओवर फेंकने के लिए कहा। (पढ़ें पूरी खबर)

4) Hrithik Shokeen Catch: कैच लेना सीखना है तो ऋतिक शौकीन से लें क्लास, हवे में कैसे शक्तिमान बनकर पकड़े गेंद

DPL 2024 में वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान ऋतिक शौकीन ने नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन दिखाया। दरअसल, 16वें ओवर की चौथी गेंद पर तेज गेंदबाज रोहित यादव ने ऑफ स्टंप के बाहर फुललेंथ गेंद फेंकी। वैभव रावल ने जगह बनाकर गेंद को मिड-ऑफ फील्ड की ओर मारा। ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री रोप तक चली जाएगी क्योंकि बल्लेबाज ने गेंद को जोर से मारा था। हालांकि, पलक झपकते ही ऋतिक शौकीन ने अपने दाएं हाथ की ओर कदम बढ़ाया और शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। (पढ़ें पूरी खबर)

5) ‘फिर आई हसीं दिलरुबा’ फिल्म देखकर फैन ने दिनेश कार्तिक को किया ट्वीट, जो हुआ वायरल, जानें क्या मिला रिप्लाई?

आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स पर शानदार फिल्में लॉन्च होंगी! उनमें से एक का प्रीमियर 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर हुआ। इस फिल्म का नाम है ‘फिर आई हसीं दिलरुबा’ जिसमें तापसी पन्नू, सनी कौशल और विक्रांत मेसी जैसे स्टार कलाकार नजर आएंगे। लेकिन इस फिल्म के प्रीमियर के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) WATCH VIDEO: MS Dhoni के अंदाज में छक्का लगाकर दीप्ति शर्मा ने टीम को बनाया चैंपियन, प्लेयर्स का रिएक्शन हुआ वायरल

द हंड्रेड वुमेन्स टूर्नामेंट के फाइनल में लंदन स्पिरिट ने वेल्श फायर को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। लंदन स्पिरिट की इस जीत की हीरो रही भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा। जब लंदन स्पिरिट को आखिरी तीन गेंदों पर चार रनों की दरकार थी, तब दीप्ति ने आक्रामक रूख अपनाते हुए हेली मैथ्यूज की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल कर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाया और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। (पढ़ें पूरी खबर)

7) ‘इस थर्ड क्लास सेलेक्शन कमेटी को शर्म आनी चाहिए’ वकार यूनिस पर जमकर बरसा ये पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी कामरान गुलाम और लेग स्पिनर अबरार अहमद को बाहर कर दिया गया है। दूसरी ओर, अब इस बात को लेकर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवरी अहमद (Tanvir Ahmed) का गुस्सा वकार यूनिस पर निकला है, जो हाल में ही टीम के चीफ एडवाइजर नियुक्त किए गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) Kolkata Rape Case पर भड़के हरभजन सिंह, ममता बनर्जी को लिखा ओपन लेटर, PM मोदी से मांगी ये चीज

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कोलकाता में हुए जघन्य बलात्कार और हत्या की पीड़िता को न्याय मिलने में हो रही देरी पर अपनी “गहरी पीड़ा” व्यक्त की है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) द हंड्रेड वीमेन के फाइनल में दीप्ति शर्मा के मैच विनिंग सिक्स के बाद, कप्तान हीतर नाइट ने की खिलाड़ी की जमकर तारीफ

इंग्लैंड में जारी वीमेन द हंड्रेड का फाइनल मैच 18 अगस्त, रविवार को लंदन के ऐतिहासिक लाॅर्ड्स मैदान पर वेल्श फायर वीमेन और लंदन स्पिरिट वीमेन के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में नाजुक स्थिति में दीप्ति शर्मा के छक्के ने मुकाबले में लंदन स्पिरिट को जीत दिला दी है। तो वहीं दीप्ति के इस शाॅट के बाद टीम की कप्तान हीतर नाइट खिलाड़ी की जमकर तारीफ करती हुई नजर आई हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

10) “बैग में डालकर ले आओ…” सुपरस्टार राम चरण वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी के पास खड़े दिखे तो फैंस ने लगाई गुहार

हाल ही में दिग्गज एक्टर रामचरण ऑस्ट्रेलिया में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) के 15वें संस्करण में भी शामिल हुए थे। यह जश्न 15 से 25 अगस्त तक मनाया जाएगा। राम चरण इस महोत्सव में शामिल होने वाले तेलुगु फिल्म उद्योग से एकमात्र व्यक्ति थे। इस फिल्म फेस्टिवल में विश्व कप 2023 को प्रदर्शित किया गया है। रामचरण ने विश्व कप के बगल में जाकर एक तस्वीर भी खिंचवाईं। फिलहाल ये तस्वीरें खूब चर्चा में हैं। इस पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...