
Suryakumar Yadav (Pic SOurce-X)
आज यानी 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर 8 का महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है। यह मुकाबला सेंट लूसिया में इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। हालांकि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने सूर्यकुमार यादव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक नंबर 1 टी20 बल्लेबाज का बल्ला अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चलता है तो वो अकेले अपने दम पर अपनी टीम को मैच जीतने में सक्षम है। मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, ‘आप मैच नहीं हार सकते हैं अगर सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ दिया हो। क्रिकेट की दुनिया के वो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। सूर्यकुमार यादव अपने दिमाग का इस्तेमाल अच्छी तरह से करते हैं और यह सोच लेते हैं कि कहां फील्डर नहीं है और वहीं बेहतरीन शॉट्स खेलते हैं।’
बता दें, सूर्यकुमार यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। हालांकि अपने पिछले मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब आगामी मैच में यादव अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
पैट कमिंस पर भी मेरी निगाहें होंगी: नवजोत सिंह सिद्धू
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है। लगातार दो बार हैट्रिक लेने के बाद कमिंस भूखे भेड़िया की तरह भारत के खिलाफ भी मैदान पर उतरेंगे। पैट कमिंस ऐसे गेंदबाज है जो शुरुआत से ही घातक गेंदबाजी कर सकते हैं और विराट कोहली और रोहित शर्मा को शांत रख सकते हैं।’
अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत भी लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो चुका है लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी है। अगर यह मैच ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो सुपर 8 का ग्रुप 1 का Scenario काफी दिलचस्प हो जाएगा। अब देखना यह है कि आगामी मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज करती है?
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल 

