
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल आज (29 जून) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को एक अहम सलाह देते हुए बताया है कि टीम को आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त करने के लिए क्या करने की जरूरत है। गांगुली ने भारतीय टीम से बेखौफ क्रिकेट खेलने के लिए कहा है।
बता दें कि, रोहित एंड कंपनी के सामने 17 साल के सूखे को खत्म करने की चुनौती है। भारतीय टीम पिछले साल अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल हारकर खिताब से चूक गई थी। ऑस्ट्रेलिया से हारकर उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया था। ऐसे में विंडीज में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को उम्मीद है कि टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में जरूर विश्व चैंपियन बनेगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत जीतगा टी-20 वर्ल्ड कप- सौरव गांगुली
PTI से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि वह सात महीने के अंदर वर्ल्ड कप के दो फाइनल हारेंगे। अगर वह सात महीने में अपनी कप्तानी में दो फाइनल हार जाते हैं तो वह शायद बारबाडोस महासागर में कूद जाएंगे। उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया, शानदार बल्लेबाजी की और मुझे उम्मीद है कि यह जारी रहेगा। आशा है कि भारत खिताब के साथ अभियान खत्म करेगा। टीम को बेखौफ होकर खेलना चाहिए।”
गांगुली ने कहा कि कई बार आईपीएल खिताब जीतना बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि यह टूर्नामेंट काफी लंबा चलता है। गांगुली ने कहा, रोहित के नाम पांच आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। आईपीएल जीतना कभी-कभी अधिक कठिन होता है।
मुझे गलत मत समझिए, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बेहतर है। आपको आईपीएल जीतने के लिए कई मैच जीतने होते हैं। यहां आपको विश्व कप जीतने के लिए आठ–नौ मैच जीतने होंगे। विश्व कप जीतने पर अधिक सम्मान मिलता है और मुझे उम्मीद है कि रोहित ऐसा करेंगे।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

