Skip to main content

ताजा खबर

“अगर आप चयनकर्ता, कोच, कप्तान बदलते रहेंगे तो”- वसीम अकरम ने नासिर हुसैन के बयान पर जताई सहमति

अगर आप चयनकर्ता कोच कप्तान बदलते रहेंगे तो- वसीम अकरम ने नासिर हुसैन के बयान पर जताई सहमति
Wasim Akram (Photo Source: X/Twitter)

पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान क्रिकेट काफी चर्चा में है। कोच, खिलाड़ी, कप्तान- सब कुछ बदल गया है। हालांकि, सपोर्टस्टाफ और बैकरूम स्टाफ में तमाम बदलावों के बावजूद पाकिस्तान की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। हाल ही में, पाकिस्तान अपनी ही सरजमीं पर बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज हार गया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 556 रन के विशाल स्कोर के बावजूद हार गया।

इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने पूरी स्थिति पर खुलकर बात की है और कहा है कि प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को नहीं, बल्कि क्रिकेट बोर्ड को दोषी ठहराया जाना चाहिए। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट से पहले कई बदलाव किए और बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर कर दिया।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पाकिस्तान  क्रिकेट के मौजूदा हालात को लेकर अपनी राय दी और कहा कि, पाकिस्तान क्रिकेट में जो उथल-पुथल हो रही है, इसका बाबर और शाहीन के फॉर्म से कोई लेना देना नहीं है। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने सीधे तौर पर माना है कि पाकिस्तानी क्रिकेट को पीछे से चलाने वाले इसका सबसे बड़े कसूरवार हैं।

नासिर हुसैन के बयान पर वसीम अकरम ने दी अपनी राय

नासिर हुसैन ने SKY स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कमेंट किया और कहा, “मुद्दा बाबर आज़म, शाहीन अफ़रीदी या नसीम शाह का नहीं है.. मुद्दा पर्दे के पीछे पाकिस्तान क्रिकेट के संचालन का है.” वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के बयान पर वसीम अकरम ने भी रिएक्ट किया है।

वसीम अकरम ने रिएक्ट करते हुए नासिर हुसैन की बातों पर सहमती जताई है। वसीम ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे लगता है कि नासिर हुसैन और माइकल अर्थटन कुछ सही बातें कह रहे हैं।” वसीम अकरम का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं।

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट को बात करते हुए आगे कहा कि, “अखबार में मैंने देखा कि 26 अलग-अलग चयनकर्ता थे दूसरे में 27 लिखा था.. कोई भी गिनती नहीं कर सकता. इंग्लैंड में कितने चयनकर्ता रहे हैं? शायद दो या तीन. लेकिन अगर आप चयनकर्ता, कोच, कप्तान बदलते रहेंगे, लगातार नेतृत्व में फेरबदल करते रहेंगे..तो आगे की योजना बनाना असंभव है।

আরো ताजा खबर

‘विराट कोहली का विकेट मिला तो उनके पैर छूऊंगा’ PBKS के विषाल निषाद ने दिया दिल जीतने वाला बयान

Vishal Nishad (Image credit Twitter – X) पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा खिलाड़ी विषाल निषाद ने हाल ही में एक दिल छू लेने वाला बयान दिया है, जिसने क्रिकेट फैंस...

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 5वें मुकाबले में 46 रनों से हराकर, 4-1 से जीती टी20 सीरीज 

IND vs NZ (Image Credit- Twitter X) भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 31 जनवरी, शनिवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। बता...

साउथ अफ्रीका को बड़ी राहत, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मेडिकली फिट हुए डेविड मिलर

David Miller (Image credit Twitter – X) आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है।...

T20 WC 2026 में इंग्लैंड की राह होने वाली है आसान, जानें आकाश चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा?

Aakash Chopra (Image credit Twitter – X) पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड की राह...