
Babar Azam Viral Video (Pic Source X)
Babar Azam Viral Video: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद शर्मनाक शुरुआत हुई है। विश्व कप में पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा। 6 जून को डलास मैदान पर खेले गए मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। अमेरिका से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर एक बार फिर बाबर आजम का मजाक उड़ाया जा रहा है।
अमेरिका से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए, वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे अंग्रेजी में पूछे गए एक सवाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया सवाल बाबर आजम को समझ नहीं आया और उन्होंने सवाल का गलत जवाब दे दिया।
बाबर आजम का जवाब सुनकर आप पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
पाकिस्तान की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे कप्तान बाबर आजम से सवाल पूछा गया कि क्या अमेरिका से टीम की हार को उलटफेर के तौर पर देखा जाना चाहिए या अमेरिकी टीम ने आपसे बेहतर खेल दिखाया? ऐसा प्रश्न पूछा गया। यह सवाल पूछने के बाद पहले तो बाबर को पता ही नहीं चला कि रिपोर्टर ने क्या कहा। उसके बाद उन्होंने किनारे बैठे साथी से पूछा की वास्तव में क्या पूछा गया।
फिर इस सवाल के जवाब में बाबर ने कहा कि हां, “मैं बहुत निराश हूं, हमने इस मैच के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हम निश्चित रूप से उनसे बेहतर हैं। गेंदबाजी में हम इस मैच में पहले 6 ओवर में ज्यादा विकेट नहीं ले सके। अगर बीच के ओवरों में स्पिनर विकेट नहीं लेते हैं तो दबाव बढ़ जाता है और इससे हम पर भी दबाव आता है। हम 10 ओवर के बाद इस मैच में वापस आ गए लेकिन सुपर ओवर में जिस तरह उन्होंने हमें हराया, उसका पूरा श्रेय उन्हें जाना चाहिए।”
बाबर आजम के इस वीडियो पर फैन्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी है। कई लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उनके जवाब का मजाक उड़ाया है। बाबर को सवाल समझ में नहीं आता और एक बार फिर उनकी अंग्रेजी के लिए उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।
Babar Azam Viral Video
Reporter: it is an upset or did the USA play extraordinarily well?
Babar : Yes, I am upset! 😂😂 pic.twitter.com/a2ekhHRVSZ
— Dwivedi ji (@dwivedi_ji12) June 7, 2024
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम को अपना अगला ग्रुप मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत के खिलाफ खेलना है। अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच में भी हार जाती है तो उसके लिए सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। भारतीय टीम ने पहले ही मैच में आयरिश टीम को हराकर शानदार शुरुआत की है। पाकिस्तान की टीम फिलहाल ग्रुप ए अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान को हराकर अमेरिकी टीम सीधे ग्रुप ए में पहले स्थान पर पहुंच गई है।