
Yuvraj Singh, Harbhajan Singh and Suresh Raina (Image Credit- Twitter/X)
युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने अभिनेता विक्की कौशल के ‘तौबा तौबा’ गाने पर वायरल डांस स्टेप पर एक शानदार रील शेयर की थी। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल का गाना ‘तौबा-तौबा’ खूब वायरल हो रहा है और सभी उस गाने के स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं। कई लोग विक्की कौशल के इस स्टेप को कॉपी कर रहे हैं तो कुछ रील्स बना रहे हैं।
इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह ‘तौबा-तौबा’ गाने पर फनी डांस करते नजर आ रहे थे। लेकिन अब उस वीडियो के चक्कर में हरभजन सिंह को काफी गालियां पड़ रही हैं और उन्होंने वह वीडियो डिलीट कर दिया है।
वीडियो में ऐसा क्या था?
युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना दरवाजे से आ रहे थे। तीनों बड़े ही फनी अंदाज में विक्की कौशल के स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश करते हैं। सबसे पहले युवराज सिंह आए, जो लंगड़ाकर चल रहे थे। तभी हरभजन सिंह पीछे से आते हैं और दाएं पैर से लंगड़ाने लगते हैं। इस बीच, सुरेश रैना गाते और नाचते हुए आगे आते हैं लेकिन विक्की कौशल के डांस स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश में वह भी लंगड़ाते हुए आगे बढ़ते हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए हरभजन सिंह ने कैप्शन में लिखा था, ”लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलते हुए हमारे शरीर 15 दिनों से गाने की तरह नाच रहे हैं। शरीर का हर अंग दर्द कर रहा है।”इस फनी वीडियो पर खुद विक्की कौशल ने रिएक्ट करते हुए मुस्कुराती हुई इमोजी शेयर की थी।
क्यों हरभजन सिंह ने मांगी माफी और वीडियो की डिलीट
इस वीडियो के सामने आने के बाद पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकीं बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लंबी पोस्ट में लिखा, ‘आप जैसे क्रिकेटस्टार्स से जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है। प्लीज ऐसे लोगों का मजाक मत उड़ाइए जो दिव्यांग हैं। यह मजाक नहीं है।’
बवाल होता देख हरभजन सिंह को वीडियो ही डिलीट करना पड़ा। उन्होंने माफी भी मांगी और पोस्ट में लिखा-
“चैंपियनशिप जीतने के बाद हमने इंग्लैंड में सोशल मीडिया पर ‘तौबा तौबा’ गाने पर वीडियो बनाया, जिसको लेकर कुछ लोग शिकायत कर रहे हैं। हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं था। हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं। यह वीडियो 15 दिन लगातार खेलने के बाद दर्द से परेशान हमारे शरीर का बुरा हाल दिखाने के लिए बनाया गया था।”
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

