
हाल ही में उस हार को लेकर मार्करम ने बयान दिया है और कहा है कि पहले हार को पचा पाना कठिन था, लेकिन अब आसान है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडेन मार्करम से टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ा सवाल पूछा गया। क्रिकबज के मुताबिक, मार्करम ने कहा, “मुझे इसे (हार) उतना समय देना चाहिए जितना कि इसे जरूरत है। उस समय इसे पचाना बहुत मुश्किल था।
निश्चित रूप से तब से लेकर अब तक, इसे संभालना थोड़ा बेहतर हो गया है। इससे निपटना और इसे सुलझाना अब आसान है।” 29 जून को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने इससे पहले कभी भी वर्ल्ड कप का फाइनल नहीं खेला था और अपने पहले ही फाइनल में वे जीत के करीब आकर चूक गए।
मैं खेल से दूर रहने, क्रिकेट की बातचीत से दूर रहने के लिए कुछ समय निकाल पाया- एडेन मार्करम
साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एडेन मार्करम ने आगे कहा, “अच्छी बात ये रही कि, मैं खेल से दूर रहने, क्रिकेट की बातचीत से दूर रहने के लिए कुछ समय निकाल पाया। गेम से दूर रहना और खुद को फिर से रीसेट करना अच्छा था। प्रत्येक व्यक्ति इसे अपने आप में ही संसाधित करता है। शायद सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करना है कि आप इस दौरान शांति से रहें कि यह सब कैसे खत्म हुआ। ताकि आप आगे बढ़ सकें और आगे चलते रहें।”
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका की टीम शुक्रवार से मंगलवार तक त्रिनिदाद में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इस टी20 टीम में कुछ वह खिलाड़ी भी हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे। इनमें कप्तान एडेन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्स और ट्रिस्टन स्टब्स हैं।
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

