

एशिया कप 2025 के फाइनल मैच से पहले पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम को बड़ी व अहम सलाह दी है। बता दें कि जारी एशिया कप का फाइनल मैच इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने ग्रुप स्टेज व सुपर फोर के सभी 6 मैच जीतकर, फाइनल में स्थान पक्का किया। तो वहीं, पाकिस्तान किसी तरह फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।
वसीम अकरम ने दिया गुरूमंत्र
दूसरी ओर, भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम को बड़ी सलाह देते हुए उन्हें खुद पर विश्वास और जल्दी विकेट लेने के लिए कहा। एनडीटीवी के हवाले से अकरम ने कहा-
“फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच है। भारत निश्चित रूप से टूर्नामेंट जीतने का फेवरेट है, लेकिन कुछ भी हो सकता है। पाकिस्तान को आत्मविश्वास और लय बनाए रखनी होगी। उन्हें खुद पर विश्वास रखना होगा और समझदारी से क्रिकेट खेलना होगा। अगर पाकिस्तान शुरुआती विकेट ले लेता है, तो वह भारत को बैकफुट पर धकेल सकता है। मुझे उम्मीद है कि अंत में सर्वश्रेष्ठ टीम जीतेगी।”
गौरतलब है कि एशिया कप सुपर फोर में बांग्लादेश के खिलाफ 11 रनों से मिली नजदीकी जीत के बाद, पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई है। तो वहीं, यह पहली बार है जब एशिया कप के फाइनल मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में वनडे व टी20 फाॅर्मेट में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच नहीं खेला गया है।
फाइनल से पहले भारत के लिए बुरी खबर
दूसरी ओर, पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच खेलने से पहले भारतीय खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में क्रैम्प आने की वजह से हार्दिक पांड्या, मैदान से बाहर चले गए थे। इस इंजरी के बाद हार्दिक दोबारा मैदान पर नहीं आए। रविवार, 28 सितंबर सुबह तक यह साफ हो पाएगा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं?
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

