
Punjab Kings (Photo Source: Getty Images)
पंजाब किंग्स (PBKS) ने हाल ही में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑक्शन में अन्य फ्रेंचाइजी ने भी बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज में दिलचस्पी दिखाई अंत में पंजाब उन्हें खरीदने में कामयाब रही। पंजाब ने ऑक्शन से पहले अर्शदीप को रिटेन नहीं करने का फैसाल किया था, जिससे लोगों को हैरानी हुई।
इसी बीच अर्शदीप को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अब बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं ये सच्चाई नहीं जानना चाहता कि पंजाब ने अर्शदीप को रिटेन क्यों नहीं किया? उन्होंने साथ ही कहा कि एक मामले में अर्शदीप धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह से भी आगे हैं।
Aakash Chopra ने Arshdeep Singh को लेकर दिया बड़ा बयान
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”अगर अर्शदीप को रिटेन करते तो भी 18 करोड़ रुपये खर्च होने वाले थे। फर्स्ट रिटेंशन के रूप में उन्हें रखना पड़ता। बड़ा सवाल यह है कि क्या अर्शदीप ने पैसों के चलते रिटेंशन से मना किया था या फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन ऑफर ही नहीं की थी? क्या वह छोड़ना चाहते थे? हमें नहीं मालूम। सच्चाई यह है कि पता करके करना भी क्या है। वह वापस पंजाब किंग्स में पहुंच गए हैं। पंजाबी है पंजाबियों के पास रहेगा। वह शानदार गेंदबाज हैं।”
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ”नई गेंद हो, पुरानी गेंद हो, वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं। वह इंडियन फास्ट बॉलर हैं। बुमराह के बाद अगर कोई यह काम कंसिस्टेंटली कर पा रहा है तो वह अर्शदीप हैं। अगर विकेट के मामले में देखेंगे तो बुमराह से भी आगे भाग गए हैं। अर्शदीप थोड़े महंगे रहते हैं लेकिन वह विकेटटेकर हैं।”
बता दें कि अर्शदीप टी-20 इंटनरेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। T20Is में अर्शदीप ने 95, भुवनेश्वर कुमार ने 89 और बुमराह ने 89 विकेट लिए हैं। अर्शदीप ओवरऑल लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्हें इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने के लिए दो और विकेट की जरूरत है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

