Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
युवा बल्लेबाज Ishan Kishan को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, महज एक गलती ईशान पर काफी भारी पड़ गई थी। जिसके बाद उनकी टीम से छुट्टी हो गई थी, ऐसे में अब ये खिलाड़ी वापसी की राह तलाश रहा है और इसी कड़ी में ईशान ने नेट्स पर अभ्यास भी शुरू कर दिया है।
वापसी करना आसान नहीं होगा Ishan Kishan के लिए
जी हां, Ishan Kishan के लिए अब टीम इंडिया में वापसी करना आसान नहीं होगा, जिसका कारण है पहले से मौजूद विकेटकीपर-बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन। जहां ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो गई है, ऐसे में उन्हें अब टीम से बाहर नहीं किया जाएगी। दूसरी ओर ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में ईशान को वापसी की राह में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
टाइम मिल गया Ishan Kishan को बल्लेबाजी अभ्यास करने का
*Ishan Kishan ने इंस्टग्राम पर अपने फैन्स के साथ नई रील वीडियो की शेयर।
*वीडियो में ईशान लंबे समय बाद नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते आए नजर।
*उन्होंने लगाए इस दौरान कड़क शॉट्स, फैन्स ने किया कमेंट्स के जरिए सपोर्ट।
*लय में नजर आया ये युवा बल्लेबाज, कैप्शन में लिखा- Preparation is key।
Ishan Kishan ने फैन्स के संग ये रील वीडियो शेयर की है
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की थी
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
आखिरी बार टीम इंडिया से कब खेला था बल्लेबाज?
इस साल यानी की 2024 में ईशान किशन ने टीम इंडिया से एक भी मैच नहीं खेला है, जहां उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 जुलाई में खेला था। वहीं आखिरी वनडे मैच वो अक्टूबर 2023 में खेलते हुए नजर आए थे, तो आखिरी टी20 इंटरनेशनल उन्होंने साल 2023 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और फिर अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं अब देखना अहम होगा की गौतम गंभीर के बतौर कोच आने के बाद, ईशान की टीम इंडिया में वापसी किस तरह होती है और ये क्या उनको घरेलू क्रिकेट खेलकर खुद को साबित करना होगा।