
PAK vs BAN (Photo Source: X/Twitter)
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने जबरदस्त वापसी करते हुए इस मैच को और रोमांचक बना दिया। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना की है। बांग्लादेश को वापसी का मौका देने के लिए शहजाद ने टीम के प्लेयर्स को जमकर लताड़ा है।
अहमद शहजाद ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को जमकर लताड़ा
अहमद शहजाद ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ‘पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ एक और रिकॉर्ड बनवा दिया। मुझे तो ऐसे ही लग रहा है, जैसे बांग्लादेश आया ही है रिकॉर्ड बनाने के लिए। 26 रन पर आपके छह आउट करके आपको आपके बॉलर्स ने दे दिए हैं, उसके बावजूद आपने 150 रनों की पार्टनरशिप लगवा दी। और ऐसा पहली दफा हुआ है हिस्ट्री में कि जब किसी टीम ने 30 स्कोर के अंदर छह विकेट गंवा दी हों।
उसके बाद सातवें विकेट की पार्टनरशिप 150 या उससे ज्यादा रनों की हुई हो, आपने वो भी करवा दिया। एक टाइम पर लग रहा था कि आपने चीजों को ग्रिप कर लिया है, जो आपके यंगस्टर्स हैं, जो हम कहते हैं कि हमारे पास डोमेस्टिक में सर्जरी के लिए औजार नहीं हैं, डोमेस्टिक के ही यंगस्टर्स थे ये कहीं और से तो नहीं आए थे।
खुर्रम शहजाद की बॉलिंग देखकर मजा आया, बांग्लादेश के कमजोर एरिया को हिट किया और जल्द विकेट निकाले। ये अपने मौके का इंतजार कर रहे थे और जब टीम में सीनियर गेंदबाज नहीं था, तो इनको मौका मिला।’
Another historic record of Bengal Tigers against Pakistan🇵🇰🇧🇩#PAKvsBAN pic.twitter.com/CeehvAbbP5
— Ahmad Shahzad 🇵🇰 (@iamAhmadshahzad) September 1, 2024
पाकिस्तान ने पहली पारी में 262 रन बनाए थे और इसके जवाब में बांग्लादेश ने एक समय 26 रनों तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद लिटन दास और मेहंदी हसन मिराज ने मिलकर पारी को संभाला और स्कोर 191 रनों तक पहुंचाया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए। लिटन दास 138 रन बनाकर आउट हुए। वहीं खबर लिखे जाने तक चौथे दिन के लंच तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 117 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

