
Aakash Chopra and Rohit Sharma. (Image Source: Instagram)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा था। यही नहीं भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक मैच में भी हार नहीं झेली।
इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल के खत्म होने के बाद पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा की है। आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा तीसरे भारतीय कप्तान है जिन्होने वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘उनके पास पांच आईपीएल ट्रॉफी है। उन्होंने चैंपियन लीग जीती और टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। उन्होंने कप्तानी में हमेशा ही अपनी छाप छोड़ी है। कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित तीसरे भारतीय कप्तान है जिन्होने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है। यह कई दशक तक याद रहेगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती थी।’
रोहित शर्मा 24-Carat पूरे सोने के हैं: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे यह भी खुलासा किया कि कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी की प्रशंसा ना की हो। यही नहीं उन्होंने भारतीय कप्तान को 24 कैरेट गोल्ड कहा। बता दें, रोहित शर्मा ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। यही नहीं भारतीय कप्तान ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा था।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘आखिर क्यों उनकी कप्तानी इतनी अच्छी है? ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित वातावरण काफी बेहतरीन बना देते हैं। आप जिसे भी बात करेंगे वो यही कहेंगे कि रोहित भैया काफी अच्छे कप्तान है। मैं आज तक एक भी ऐसे इंसान से नहीं मिला जिन्होंने रोहित शर्मा की बुराई की हो। मैं यह बात सबके लिए तो नहीं कह सकता लेकिन रोहित के लिए यह जरूर बोल सकता हूं। सभी लोग उनकी काफी प्रशंसा करते हैं। रोहित 24-Carat Pure गोल्ड है।’
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

