
Virat Kohli (Photo Source: X)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 30 जनवरी से शुरू हो रहे रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए खेलेंगे। जब से उनके इस रणजी मैच में खेलने की खबरें सामने आई है तब से इस मैच को लेकर फैंस के बीच उत्साह अलग स्तर पर है। इसी बीच अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि, इस मैच में विराट कोहली किस नंबर पर बैटिंग करते हुए दिखेंगे।
आपको बता दें कि, मैच शुरू होने से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने बताया है कि, इस मैच में विराट कोहली किस नंबर पर बैटिंग करते हुए दिखेंगे। आयुष बडोनी ने बताया है कि विराट कोहली रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 13 साल के अंतराल के बाद दिल्ली टीम में वापसी कर रहे हैं।
Virat Kohli को लेकर Ayush Badoni ने दिया बड़ा बयान
दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने मैच से पहले कहा, ”मैने आईपीएल में विराट भैया के खिलाफ खेला है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि ऋषभ के बाद अब विराट भैया मेरी कप्तानी में खेल रहे हैं।” समझा जाता है कि कोहली टीम में जोंटी सिद्धू की जगह लेंगे जो पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं।
बडोनी ने कहा, ”विराट भैया चौथे नंबर पर उतरेंगे। उन्होंने हमसे सकारात्मक होकर खेलने के लिये कहा है।” कोटला की पिच हरी भरी लग रही है और बडोनी ने संकेत दिया है कि वे अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर उतरेंगे। ऐसे में मनी ग्रेवाल की अंतिम एकादश में वापसी हो सकती है।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान नौ पारियों में से आठ बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवाया। विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी मैच खेला।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

