

अगर भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जारी तेंदुलकर-एंडरसन ट्राॅफी में बराबरी करनी है, तो टीम की तेज गेंदबाजी को बेहतर करना होगा। गौरतलब है कि इस समय युवा शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है।
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराकर, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तो वहीं, अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम स्थित एजबस्टन मैदान पर खेला जाएगा।
इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता की बात ये है कि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड के चलते शायद इस मैच में ना खेलें। तो वहीं, इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा जिन्होंने आईपीएल 2025 में पर्पल कैप अपने नाम की थी, उन्होंने बड़ा बयान दिया है। कृष्णा का कहना है कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि बेहतर करूं।
प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट से पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिकबज के हवाले से कहा- हर बार जब मैं गेंदबाजी करने आता हूं, तो मैं निश्चित रूप से मेडन ओवर डालने की कोशिश करता हूं, और मैं वास्तव में बाउंड्री या कुछ भी देने की कोशिश नहीं करता हूं।
हेडिंग्ली में आउटफील्ड काफी तेज थी। मैंने जिस लेंथ और लाइन से गेंदबाजी की, ईमानदारी से कहूं तो ज्यादातर समय सही नहीं थी, और उन्होंने मुझे परेशान कर दिया। उनमें से कुछ गेंद पर एज लगी, कुछ में मैंने बाउंसर गेंदबाजी करने की कोशिश की, और मैंने रन दे दिए।
कृष्णा ने आगे कहा- टीम में से किसी को शाॅर्ट पिच गेंदबाजी करनी थी, जो मैंने की, लेकिन अब मैं अपने आंकड़े देखना चाहता हूं कि मेरी इकाॅनमी क्या है। मैं गेंदबाजी करते समय विकेटों पर ध्यान नहीं देता हूं।
दूसरे टेस्ट में अगर इस तरह की गेंदबाजी से विकेट लेता हूं, तो मुझे खुशी होगी। अब यह मेरी जिम्मेदारी है कि बेहतर करूं, लेकिन निश्चित रूप से हर बार जब मैं गेंदबाजी करने आता हूं, तो मैं इकॉनमी को कम रखने और दबाव बनाने की कोशिश करता हूं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

