

अगर भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जारी तेंदुलकर-एंडरसन ट्राॅफी में बराबरी करनी है, तो टीम की तेज गेंदबाजी को बेहतर करना होगा। गौरतलब है कि इस समय युवा शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है।
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराकर, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तो वहीं, अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम स्थित एजबस्टन मैदान पर खेला जाएगा।
इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता की बात ये है कि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड के चलते शायद इस मैच में ना खेलें। तो वहीं, इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा जिन्होंने आईपीएल 2025 में पर्पल कैप अपने नाम की थी, उन्होंने बड़ा बयान दिया है। कृष्णा का कहना है कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि बेहतर करूं।
प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट से पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिकबज के हवाले से कहा- हर बार जब मैं गेंदबाजी करने आता हूं, तो मैं निश्चित रूप से मेडन ओवर डालने की कोशिश करता हूं, और मैं वास्तव में बाउंड्री या कुछ भी देने की कोशिश नहीं करता हूं।
हेडिंग्ली में आउटफील्ड काफी तेज थी। मैंने जिस लेंथ और लाइन से गेंदबाजी की, ईमानदारी से कहूं तो ज्यादातर समय सही नहीं थी, और उन्होंने मुझे परेशान कर दिया। उनमें से कुछ गेंद पर एज लगी, कुछ में मैंने बाउंसर गेंदबाजी करने की कोशिश की, और मैंने रन दे दिए।
कृष्णा ने आगे कहा- टीम में से किसी को शाॅर्ट पिच गेंदबाजी करनी थी, जो मैंने की, लेकिन अब मैं अपने आंकड़े देखना चाहता हूं कि मेरी इकाॅनमी क्या है। मैं गेंदबाजी करते समय विकेटों पर ध्यान नहीं देता हूं।
दूसरे टेस्ट में अगर इस तरह की गेंदबाजी से विकेट लेता हूं, तो मुझे खुशी होगी। अब यह मेरी जिम्मेदारी है कि बेहतर करूं, लेकिन निश्चित रूप से हर बार जब मैं गेंदबाजी करने आता हूं, तो मैं इकॉनमी को कम रखने और दबाव बनाने की कोशिश करता हूं।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

