
Sachin Tendulka, Carl Hooper and Brian Lara (Image Credit- Twitter/X)
हाल में ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) का एक बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि लारा का कहना है कि दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार कार्ल हूपर के टैलेंट के सामने वो और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) करीब भी नहीं पहुंचे थे।
इसके अलावा लारा ने कार्ल हूपर के कप्तानी स्किल की भी जमकर तारीफ की है। लारा ने भी उदासी का भाव व्यक्त किया, यह देखते हुए कि यह कुछ हद तक प्रतिकूल था कि हूपर की वास्तविक क्षमता को केवल कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान ही पूरी तरह से महसूस किया गया था, क्योंकि इससे पहले वह अपने टैलेंट को नहीं दिखा पाए थे।
ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि ब्रायन लारा ने अपनी नई किताब में ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- कार्ल उन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक था जिन्हें मैंने कभी खेलते हुए देखा है। मैं कहूंगा कि तेंदुलकर और मैं भी उस प्रतिभा के करीब नहीं पहुंच पाए।
लारा ने आगे कहा- कार्ल हूपर के कप्तानी करने के साथ और ना करने के साथ के आंकड़े को अलग करके देखेंगे तो यह काफी अलग हैं। एक कप्तान के तौर पर उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 50 का था। इसलिए, जब उन्हें यह जिम्मेदारी मिली, तो उन्होंने इसका आनंद लिया। लेकिन ये दुखद था कि उन्होंने केवल कप्तान के रूप में ही अपने असली टैलेंट का इस्तेमाल किया।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए कार्ल हूपर का क्रिकेट करियर लगभग 16 साल का रहा था। लेकिन इस दौरान उन्हें कैरेबियाई टीम की सिर्फ 1 साल ही कप्तानी करने का मौका मिला था। तो वहीं इस दौरान उन्होंने 37 पारियों में 45.97 की औसत से 1609 रन बनाए थे, जबकि कप्तानी के बिना उनका औसत कम होकर 33.76 का रह गया था।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

