
Gautam Gambhir (Photo Source: X/Twitter)
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारत के अगले हेड कोच बनने की रेस में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मंगलवार को गौतम गंभीर के साथ डब्ल्यू वी रमन का नेशनल टीम के हेड कोच के पद के लिए इंटरव्यू लिया। बतौर भारतीय कोच गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक हो सकता है।
गौतम गंभीर ने हेड कोच बनने के सवाल को लेकर शुक्रवार को पहली बार प्रतिक्रिया दी है। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह इतना आगे नहीं देख रहे हैं और टीम के साथ मौजूदा समय में मिली सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं।भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो रहा है। भारतीय बोर्ड ने नवंबर 2023 में उनके कार्यकाल को बढ़ाया था।
हेड कोच बनने के सवाल पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान
लंबे समय से टीम के कोच रहे द्रविड़ अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाना चाहते, जिसके कारण बीसीसीआई नए कोच की तलाश में है। गंभीर (42 वर्ष) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हाल ही में टीम मेंटोर के तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का तीसरा खिताब दिलाने में मदद की। इसी बीच जब गंभीर से हेड कोच बनने की संभावना के बारे में पूछा गया तो वह चुप रहे।
गौतम गंभीर ने कहा कि, ”मैं इतना आगे नहीं देखता हूं। आप मुझसे सभी मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं।” गंभीर ने ‘राइज टू लीडरशिप’ सेमीनार में कहा, ”अभी जवाब देना मुश्किल है। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मैं अभी खुश हूं, अभी एक शानदार जर्नी खत्म हुई है और इसका लुत्फ उठा रहा हूं। मैं अभी बहुत खुश हूं।”
42 वर्षीय गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हाल में टीम मेंटर के तौर पर आईपीएल का तीसरा खिताब दिलाने में मदद की। मालूम हो कि गंभीर के नेतृत्व में ही केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था और उनके मेंटर बनते ही टीम ने 10 साल का सूखा समाप्त कर फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब जीता था।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

