
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की और तीन ओवर में 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके।
हार्दिक पांड्या ने महत्वपूर्ण समय पर दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन का विकेट झटका। इसके बाद उन्होंने डेविड मिलर को भी आउट कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
आज यानी 4 जुलाई को तमाम भारतीय फैंस अपनी टीम के विजय रथ का मुंबई में इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ मुंबई फैंस ने अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से माफी भी मांगी। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान तमाम फैंस को हार्दिक पांड्या की आलोचना करते हुए देखा गया था। तमाम लोग उनको मुंबई में जमकर Boo कर रहे थे।
इंडिया टुडे के मुताबिक भारतीय क्रिकेट फैंस ने हार्दिक पांड्या से माफी मांगी और कहा कि उनके अंतिम ओवर की वजह से ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराया। सभी लोग अपनी गलती के लिए काफी निराश है।
मुंबई के मरीन ड्राइव में भारतीय टीम का विजय रथ निकलेगा
भारतीय टीम बारबाडोस से रवाना हो चुकी है और अपने देश वापस आ चुकी है। उन्होंने आज यानी 4 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। यही नहीं तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के अपने अनुभव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काफी रोमांचक बातें बताई।
कुछ ही देर में भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचेगी जहां तमाम फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुंबई में ही उनका विजय रथ निकलेगा। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

