
Team India (Image Credit- Instagram)
कीवी टीम के खिलाफ मिली हार ने Team India के फैन्स को काफी निराश, वहीं अब युवा खिलाड़ियों से लबरेज भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलने की तैयारी में है। ये टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होनी है, साथ ही इस SKY की कप्तानी वाली टीम की एक तस्वीर भी सामने आई है।
2 नए नामों की एंट्री हुई है Team India में
जी हां, साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 2 नए खिलाड़ियों की Team India में एंट्री हुई है, इन दोनों ही खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन दमदार रहा था। जिसमें पहला नाम Ramandeep Singh का है, तो दूसरा नाम गेंदबाज VijayKumar Vyshak का है। अब देखना अहम होगा की दोनों को डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं। वैसे कुछ नाम ऐसे भी जो इस सीरीज का चोट के कारण हिस्सा नहीं है, इस लिस्ट में शिवम दुबे के अलावा मयंक यादव और ऑलराउंडर रियान पराग नाम शामिल है। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी और सीरीज को टीम ने SKY की कप्तानी में अपने नाम किया था। ऐसे में टीम से इस टी20 सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है, तो दूसरी ओर अफ्रीका टीम भारत से टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने के लिए बेकरार है।
मिशन अफ्रीका पर पूरा फोकस है Team India का
*साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की Team India ने शुरू की तैयारी।
*भारतीय टीम के सोशल मीडिया पर मैदान से एक तस्वीर हाल ही में शेयर की है।
*जहां इस तस्वीर में टीम के सभी खिलाड़ी एक Circle में खडे़ हो कर प्लानिंग कर रहे हैं।
*8 तारीख को खेला जाएगा पहला , कुल 4 मैचों की होगी ये टी20 सीरीज।
Team India की ये तस्वीर आई है सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टीम के खिलाड़ियों का ये वीडियो भी आया था सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टी20 सीरीज के टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशक, आवेश खान, यश दयाल
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

