
Sam Kontas & Pat Cummins (Photo Source: X)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। 19 वर्षीय सैम कोंस्टास टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार है। उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए नाथन मैकस्वीनी की जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया।
सैम कोंस्टास के डेब्यू से पहले पैट कमिंस ने युवा खिलाड़ी को कुछ अहम सुझाव दिए हैं। आइए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का क्या कहना है-
सैम कोंस्टास के डेब्यू से पहले पैट कमिंस ने कही यह बात
पैट कमिंस ने अपने डेब्यू को याद करते हुए यह कहा कि इस चीज के लिए काफी उत्साह रहता है। इसीलिए, सैम कोंस्टास जो अभी महसूस कर रहे हैं, उसे वह अच्छे से समझ सकते हैं। उन्होंने सैम को कहा कि, वहां जाओ और ठीक उसी तरह खेलना, जैसे आप बच्चे के रूप में खेलते थे। मजे करना और ज्यादा मत सोचना।
NDTV के अनुसार पैट कमिंस ने कहा,
“यह बहुत ही शानदार था। मैंने कुछ समय यह सोचते हुए बिताया कि मैं वहां क्यों या कैसे पहुंचा और यह सब इतनी जल्दी कैसे हो गया। मुझे बस इतना याद है कि मैं वाकई बहुत उत्साहित था। मुझे लगता है कि यह इस हफ्ते सैमी (कोंस्टास) के लिए भी वैसा ही है। एक हद तक भोलापन होता है कि आप बस बाहर जाकर खेलना चाहते हैं जैसे आप बच्चे के रूप में खेलते हैं।”
“आप बस खेल को आगे बढ़ाना चाहते हैं, मजे करना चाहते हैं, और इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते। सैम को यही संदेश है। निश्चित रूप से 18 वर्षीय के रूप में मुझे भी ऐसा ही महसूस हुआ। मैं वास्तव में बहुत उत्साहित था, और एक बार जब खेल शुरू हुआ, तो आप गेम मोड में चले गए और यह किसी भी अन्य गेम की तरह ही था।”
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

