
Team India (Photo Source: Getty Images)
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। टीम इंडिया अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। लीग स्टेज में भारत ने 4 में से 3 मैच जीते थे, जबकि एक मुकाबला कनाडा के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
सुपर-8 में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान, बांग्लादेंश और ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारत ने टॉप 4 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। अब सभी के मन में यही सवाल है कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना किस टीम से होगा। तो आपको बता दें कि वहां टीम इंडिया की भिड़ंत गत चैंपियन इंग्लैंड से होने वाली है।
भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने से बढ़ी इंग्लैंड की टेंशन
भारत के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ इंग्लैंड की टेंशन है और उन्हें अब टूर्नामेंट से बाहर होने का डर सताने लगा है। दरअसल, आईसीसी के नियम के अनुसार अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो उन्हें सेमीफाइनल-2 गुयाना में 27 जून को खेलना होगा। उस दिन गुयाना में भारी बारिश के पूर्वानुमान हैं।
वहीं इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं है, ऐसे में अगर बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो पाता है, तो सुपर-8 में टेबल टॉपर रही टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इस स्थिति में बिना मैच खेले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और भारत को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगा।
आपको बता दें कि, Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार 27 जून को गुयाना में बारिश होने की संभावना 88 प्रतिशत है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा। गुयाना में 27 जून को सुबह-सुबह बारिश होने की संभावना 69 प्रतिशत है।
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 18 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान
NZ vs WI: तीसरे टेस्ट में काॅन्वे-लाथम की 323 रनों की साझेदारी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए बना डाला ये महारिकाॅर्ड

