
Border-Gavaskar Tests Series (Image Credit- Twitter X)
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज में से एक है। इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट एक्स्पर्ट्स अभी से ही अपनी राय रख रहे हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी इस कतार में शामिल हो जाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने सोमवार को इस सीरीज को लेकर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज जीत सकता है। साथ ही यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी। उनके इस बयान के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी राय साझा की है या यूं कहें की रिकी पोंटिंग पर पलटवार किया है।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय क्रिकेट टीम साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीतेगी।
बता दें कि, भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। इसपर बोलते हुए उन्होंने कहा, ”इसके बजाय भारत बॉर्डर गावस्कर सीरीज पर कब्जा करेगा।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत लगाएगा जीत की हैट्रिक: रवि शास्त्री
इस बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया नए कोच के साथ उतरेगी। शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया कंगारुओं की धरती पर सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने को लेकर आश्वस्त है।
आईसीसी से बात करते हुए शास्त्री ने दिया ये बयान कि-
“जसप्रीत बुमराह फिट हैं, मोहम्मद शमी फिट हैं, आपके पास मोहम्मद सिराज भी है। आपके पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी और कुछ अच्छी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ भी है। इस सीरीज के शुरू होने के लिए बेताब हैं और मुझे लगता है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत की हैट्रिक लगा सकती है।”
हालांकि, शास्त्री ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

