
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है, वहीं इस टूर्नामेंट के लिए संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा थे। लेकिन वो टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी गए थे, ऐसे में जैसे ही केएल राहुल लंका में टीम के साथ जुड़े वैसे ही संजू को टीम से रिलीज कर दिया गया। वहीं अब ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहा है।
श्रेयस की चोट दे सकती है संजू को मौका
एशिया कप 2023 के जरिए श्रेयस अय्यर ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन फिर से अय्यर को चोट ने परेशान किया है और उन्होंने पाकिस्तान के साथ-साथ लंका के खिलाफ भी मैच नहीं खेला था। दूसरी ओर अय्यर वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं, अगर श्रेयस वर्ल्ड कप टीम से बाहर होते हैं तो संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है।
संजू सैमसन का वर्कआउट प्लान देख, दिमाग खराब हो जाएगा!
*संजू सैमसन इन दिनों हैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव।
*हाल ही में संजू ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर की है शेयर।
*तस्वीर में संजू का वर्कआउट प्लान बोर्ड पर लिखा आ रहा है नजर।
*अपनी फिटनेस पर काम शुरू कर दिया है इस खिलाड़ी ने अब।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है संजू सैमसन ने
हाल ही में UAE में घूम रहा था ये खिलाड़ी
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)
टीम इंडिया पहुंच गई है एशिया कप के फाइनल में
दूसरी ओर एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन जारी है, जहां अपने सुपर-4 के मुकाबलों में रोहित की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा चुकी है। जिसके बाद टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है, वहीं दूसरी फाइनल टीम अभी नहीं मिली है और पाकिस्तान या लंका में से कोई एक टीम भारत के साथ खिताबी जंग आमने-सामने होगी। वहीं एशिया कप 2023 का फाइनल 17 तारीख के दिन खेला जाएगा, उसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी।