Skip to main content

ताजा खबर

बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रहे हैं सुरेश रैना, इस फिल्म से करेंगे अपने करियर की शुरुआत

बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रहे हैं सुरेश रैना, इस फिल्म से करेंगे अपने करियर की शुरुआत

Suresh Raina (Photo Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के प्रिय खिलाड़ी, जिन्हें प्यार से ‘छोटा थाला’ कहा जाता है, सुरेश रैना अब तमिल फिल्म उद्योग में कदम रखने जा रहे हैं। वह निर्देशक लोगन के निर्देशन में बनने वाली एक तमिल फिल्म में अभिनय करेंगे, जिसका टीजर जारी कर दिया गया है।

यह फिल्म, जिसे अस्थायी रूप से ‘प्रोडक्शन नंबर वन’ नाम दिया गया है, क्रिकेट पर आधारित होगी। इसे निर्माता सरवाना कुमार प्रोड्यूस करेंगे, जिनके प्रोडक्शन हाउस ‘ड्रीम नाइट स्टोरीज’ (डीकेएस) का आधिकारिक लॉन्च शुक्रवार शाम को चेन्नई में हुआ।

शिवम दुबे ने किया लोगो का अनावरण

चेन्नई सुपर किंग्स के पिंच हिटर के रूप में पहचाने जाने वाले क्रिकेटर शिवम दुबे ने इस समारोह में डीकेएस प्रोडक्शन हाउस के नाम और लोगो का अनावरण किया।

रैना ने वीडियो कॉल के जरिए की शिरकत

सुरेश रैना, जो वर्तमान में अपनी परिवार के साथ एम्स्टर्डम में छुट्टियां मना रहे हैं, इस आयोजन में वीडियो कॉल के माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने बताया कि वह इस आयोजन में व्यक्तिगत रूप से शामिल होना चाहते थे, लेकिन देर से सूचना मिलने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका।

तमिल फिल्म और डीकेएस को क्यों चुना?

जब रैना से पूछा गया कि उन्होंने अपनी अभिनय की शुरुआत के लिए तमिल फिल्म और डीकेएस प्रोडक्शन हाउस को क्यों चुना, तो उन्होंने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि डीकेएस के पास एक अच्छा निर्देशक है। जब निर्देशक ने मुझे कहानी सुनाई, तो यह हमारे बहुत करीब थी। चूंकि यह एक क्रिकेट आधारित फिल्म है, इसे तमिलनाडु से शुरू करना उचित है, क्योंकि हमने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई सालों तक यहां मैच खेले हैं और हमें यहां बहुत प्यार और सम्मान मिला है।”

हल्के-फुल्के अंदाज में रैना की प्रतिक्रिया

आयोजन में हल्के-फुल्के माहौल में शिवम दुबे से पूछा गया कि अगर वह अभिनेता होते, तो किस तरह का किरदार निभाते। इस पर शिवम ने कहा कि वह एक रोमांटिक हीरो होते। जब यही सवाल रैना से पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “मुझे लगता है कि मैं एक बहुत अच्छा गायक बनता। गिटार हाथ में लेकर, अपने साथियों के लिए स्वादिष्ट डोसा बनाता, रसम राइस का आनंद लेता। मैं पूरी तरह से बिंदास और तनावमुक्त रहता।” रैना ने मजाक में आगे कहा, “शिवम एक रोमांटिक अभिनेता बन सकते हैं, मैं एक रोमांटिक गायक। हम दोनों मिलकर अच्छी जोड़ी बना सकते हैं।”

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...