Skip to main content

ताजा खबर

न बुमराह, न पांड्या, न SKY, दिनेश कार्तिक ने इन दो प्लेयर्स को बताया भारत का अगला ऑल फॉर्मेट कप्तान

न बुमराह न पांड्या न SKY दिनेश कार्तिक ने इन दो प्लेयर्स को बताया भारत का अगला ऑल फॉर्मेट कप्तान
Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। उस जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20I से संन्यास ले लिया था। वहीं कुछ दिनों के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उसके बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का टी-20 फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया।

वहीं अब सभी के मन एक सवाल है कि, जब रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे तो तीनों फॉर्मेट में भारत का अगला कप्तान कौन होगा। इसी को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपना जवाब दिया है।  दिनेश कार्तिक ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो आगे चलकर टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम लिया।

दिनेश कार्तिक ने बताया कौन होगा भारत का अगला ऑल फॉर्मेट कप्तान

दिनेश कार्तिक से क्रिकबज पर पूछा गया कि भविष्य में कौन भारतीय टीम का कप्तान बन सकता है तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, “भारत के सभी प्रारूपों के अगले भावी कप्तान के रूप में दो खिलाड़ी सीधे मेरे दिमाग में आते हैं जो युवा हैं, जिनमें क्षमता है और निश्चित रूप से निकट भविष्य में सभी प्रारूपों में भारत का नेतृत्व कर सकते हैं, एक ऋषभ पंत और दूसरे शुभमन गिल, दोनों ही आईपीएल टीमों के कप्तान हैं और भारत की कप्तानी भी कर चुके हैं। मुझे लगता है कि समय के साथ उनके पास भारत के लिए सभी प्रारूपों के कप्तान बनने का मौका है।”

इसी वीडियो में कार्तिक ने ये भी बताया कि विराट कोहली और जो रूट में से बेहतर टेस्ट बैटर कौन है? उन्होंने कहा, “देखिए, स्टैट्स आपको बताएंगे कि यह जो रूट हैं, लेकिन मेरा दिल विराट कोहली के साथ है। वास्तव में वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैंने एक दशक से अधिक समय तक खेलते देखा है और मुझे पता है कि उन्हें उन बड़े क्षणों, बड़ी सीरीजों में खेलना कितना पसंद है।

जब किसी ने उनसे प्रश्न पूछे हैं तो वह आपके पास इतने मजबूत उत्तर के साथ वापस आएंगे कि आप कहेंगे वाह, अगर मुझे विकल्प दिया जाता कि मैं अपने जीवन में किसकी बल्लेबाजी देखना पसंद करूंगा तो इसमें कोई संदेह नहीं कि विराट कोहली का नाम लुंगा।”

আরো ताजा खबर

15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय भारत और दक्षिण...

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...