Skip to main content

ताजा खबर

तीन खिलाड़ी जिनको गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 से पहले कर सकता हैं रिलीज

तीन खिलाड़ी जिनको गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 से पहले कर सकता हैं रिलीज

Gujarat Titans. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तमाम भारतीय फैंस यही चाहते हैं कि आगामी सीजन भी पिछले सीजन की तरह शानदार हो और उन्हें कई बेहतरीन मैच देखने को मिले।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पिछले सीजन में ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन कुछ ऐसे भी थे जो अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले गुजरात टाइटंस तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकता हैं। आज हम आपको बताते हैं कौन हो सकते हैं वो 3 खिलाड़ी जिनको GT आगामी सीजन से पहले रिलीज कर सकता है?

1- शिवम मावी

Shivam Mavi And Ashish Nehra (Photo Source : Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने शिवम मावी को 6 करोड़ रुपए में खरीदा था। शिवम मावी ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि पिछले सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।

गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और इसी वजह से शिवम मावी इस टूर्नामेंट में एक भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। चोटिल होने की वजह से युवा तेज गेंदबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में भी हिस्सा नहीं ले पाए।

शिवम मावी की फिटनेस अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है और उन्हें आने वाले समय में अपनी चोट से उबरने में थोड़ा समय और लगेगा। गुजरात फ्रेंचाइजी के पास कई अच्छे तेज गेंदबाज हैं और यही वजह है कि मावी को आगामी सीजन से पहले रिलीज किया जा सकता है।

2- जोशुआ लिटिल

Joshua Little. (Image Source: BCCI-IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने जोशुआ लिटिल को 4.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने आयरलैंड की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और यही वजह थी कि गुजरात टाइटंस ने उन पर भरोसा जताया।

हालांकि जोशुआ लिटिल उनके भरोसे पर खड़े नहीं उतर पाए। जोशुआ लिटिल ने गुजरात टाइटंस की ओर से 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 विकेट झटके। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में उन्होंने अपने दो ओवर में कुल 30 रन लुटाए।

जोशुआ लिटिल का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में काफी निराशाजनक रहा था और यही वजह है कि उन्हें आगामी सीजन से पहले टीम से रिलीज किया जा सकता है।

3- अल्जारी जोसेफ

Alzarri Joseph. (Photo by Philip Brown/Popperfoto)

अल्जारी जोसेफ को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के खिलाड़ियों की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा। गुजरात टाइटंस की ओर से पहले सीजन में उन्होंने 9 मुकाबलों में 7 विकेट हासिल किए थे। हालांकि इसके बाद भी गुजरात टाइटंस ने अल्जारी जोसेफ को अगले सीजन के लिए रिटेन किया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अल्जारी जोसेफ का प्रदर्शन और भी निराशाजनक रहा और उन्होंने 7 मैच में सिर्फ सात विकेट हासिल किए। जहां एक तरफ मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की वहीं अल्जारी जोसेफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।

अल्जारी जोसेफ को गुजरात टाइटंस की ओर से मौके तो मिले लेकिन वो उसको अच्छी तरह से भुना नहीं पाए। यही वजह है कि आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी होने रिलीज कर सकती है।

আরো ताजा खबर

WI v ENG: जब मैच में काला Sunglasses पहनकर बैटिंग करने उतरे सैम करन, वायरल हुई तस्वीरें

Sam-Curran. (Photo Source: X/Twitter)वेस्टइंडीज ने रविवार, 03 दिसंबर को एंटीगुआ में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड पर चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। शाई...

जुनैद खान ने Virat Kohli को स्लेज करते हुए कहा था, ‘आज आपकी खैर नहीं’ पढ़ें 2012-13 IND-PAK सीरीज के दौरान का एक मजेदार किस्सा

Virat Kohli and Junaid Khan (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) माॅडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन...

BCCI ने Byju’s से 158 करोड़ रुपये का बकाया निकलवाने के लिए NCLT से लगाई गुहार

Byju’s and BCCI. (Image Source: X)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 4 दिसंबर को दावा किया है कि घाटे में चल रही एडटेक फर्म Byju’s ने उन्हें 158 करोड़...

SA20 में एमएस धोनी और विराट कोहली को देखना चाहते हैं एबी डिविलियर्स

AB de Villiers (Image Credit- Twitter)SA20 का पहला सीजन, एक क्रिकेट लीग जिसने प्रसिद्ध इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बराबर होने का वादा किया था, ग्रीम स्मिथ के अनुसार उम्मीदों...