
Jay Shah. (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह टेस्ट क्रिकेट को और भी बेहतर करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाना चाह रहे हैं। उनकी लीडरशिप में एपेक्स क्रिकेट काउंसिल ने यह फैसला लिया था कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को केंद्रीय अनुबंध से हटा देना चाहिए जब इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी में खेलने से मना कर दिया था।
यही नहीं जय शाह ने महिला टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने महिला खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध को भी समान वेतन देने का फैसला किया था। पिछले कुछ समय से तमाम लोग टी20 क्रिकेट के प्रति काफी उत्साहित है जबकि टेस्ट क्रिकेट को वो पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत में टेस्ट क्रिकेट के अलावा बाकी देशों में इस फॉर्मेट को बचाने को लेकर कोई भी बड़ा कदम नहीं उठाया गया है। इसी को लेकर जय शाह ने आईसीसी को टेस्ट क्रिकेट के लिए एक समर्पित निधि आवंटित करने का सुझाव दिया है ताकि बाकी देशों में भी इस फॉर्मेट में कई मुकाबले खेले जा सकें। शाह के मुताबिक अगर बोर्ड मंजूरी देता है तो एक विशेष फंड प्रदान किया जा सकता है ताकि ज्यादा से ज्यादा देशों में टेस्ट क्रिकेट के अधिकतम मुकाबले खेले जा सके।
क्रिकबज के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि, ‘मैं आईसीसी के वित्त और कमर्शियल मामले का सदस्य हूं। मैंने सुझाव दिया है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए एक समर्पित फंड होना चाहिए। टेस्ट मुकाबलों की मेजबानी करना काफी महंगा है। अगर आईसीसी बोर्ड मंजूरी देता है तो हम ऐसा कर सकते हैं। हम टेस्ट क्रिकेट के लिए स्पेशल फंड बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’
टेस्ट क्रिकेट से दर्शक और ब्रॉडकास्टर्स खत्म हो रहे हैं: जय शाह
जय शाह ने आगे कहा कि, ‘टेस्ट क्रिकेट से दर्शक और ब्रॉडकास्टर्स खत्म हो रहे हैं। हमें उनकी भावनाओं को भी देखना होगा। एक प्रशंसक के तौर पर अगर आप 5 दिन का टिकट खरीदते हैं और मैच दो दिन में खत्म हो जाता है तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलता है। इस चीज को लेकर मैं बहुत ही इमोशनल हूं। ऐसा हमेशा देखने को नहीं मिलता है लेकिन अब हमें इसको लेकर बड़ा कदम उठाना चाहिए।
हालांकि अगर कभी-कभी विरोधी टीम खराब खेलती है तो इसमें मैं कैसे मदद कर सकता हूं? जब हमारे खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं तो मैं अपने खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करने के लिए नहीं कह सकता की मैच लंबे समय तक चले। हालांकि हमें सब के बारे में सोचना बेहद जरूरी है।’
SM Trends: 17 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: फिनिशर की भूमिका के लिए कूपर कॉनॉली बने पंजाब किंग्स की पहली पसंद – श्रेयस अय्यर
17 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें

