
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी। तमाम भारतीय फैंस ही चाहते हैं कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करें और इसकी ट्रॉफी को अपने नाम करें। विराट कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
इस टूर्नामेंट में विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। संजय बांगर के मुताबिक विराट कोहली का फोकस इसी पर होगा कि वो अपनी टीम की ओर से मैच जिताऊं योगदान दें। यही नहीं संजय बांगर ने इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के स्ट्राइक रेट को लेकर भी अपना पक्ष रखा।
स्टार स्पोर्ट्स के गेम प्लान शो में संजय बांगर ने कहा कि, ‘आप यह फैसला नहीं ले सकते हैं कि मुझे मैदान पर उतरकर सिर्फ एक ही तरीके का क्रिकेट खेलना है क्योंकि खिलाड़ियों के ऊपर मुकाबले को जिताने की जिम्मेदारी भी होती है। जिस तरीके से भी विराट कोहली खेलेंगे वो भारतीय टीम को मैच जिताना चाहेंगे। वो अपने शॉट्स को अच्छी तरह से खेलेंगे और मैच को खत्म करने पर ही उनका फोकस होगा।’
संजय बांगर ने आगे कहा कि, ‘जिस तरीके से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप या किसी भी वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया है उनके खेल में काफी निखार देखने को मिला है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली और भी ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे।’
हरभजन सिंह ने भी विराट कोहली को लेकर अपना पक्ष रखा
हरभजन सिंह ने कहा कि, ‘स्ट्राइक रेट की बात इसलिए हो रही है क्योंकि जिस तरीके से बाकी खिलाड़ी स्पिनर्स के खिलाफ छक्के जड़ते हैं उस तरीके से विराट कोहली नहीं करते हैं। हालांकि अगर आईपीएल 2024 की बात की जाए तो उन्होंने ज्यादा छक्के स्पिनर्स के खिलाफ ही मारे हैं। वो एक घुटने पर बैठकर मिड विकेट के ऊपर शॉट मारते हैं और ऐसे ही वो अपनी शुरुआती दिनों में खेलते थे।
हालांकि उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया था और कोहली को ज्यादातर सीधे बल्ले से खेलते हुए देखा जाता था। फिलहाल विराट कोहली खुद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से मैच विनिंग पारी खेलना चाहेंगे।’
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

