
Virat Kohli and Paddy Upton (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के खेल मनोवैज्ञानिक पैडी अप्टन (Paddy Upton) को लेकर बड़ा बयान दिया है। कोहली ने बताया है कि अप्टन के प्रभाव ने कैसे उन्हें अपने खेल को समझने में मदद की है।
गौरतलब है कि इस समय विराट कोहली जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। तो वहीं हाल में ही स्टार स्पोर्ट के शो ‘Believe: The Diwali Miracle’ पर कोहली ने अपने क्रिकेट करियर पर पैडी अप्टन के प्रभाव को लेकर बातचीत की है।
अप्टन ने लगातार मेरी मौजूदगी के चेकप्वाइंट पर नजर रखी- Virat Kohli
बता दें कि इस शो में विराट कोहली ने क्रिकेट से मनोवैज्ञानिक बने पैडी अप्टन को लेकर कहा- मैं अपने क्रिकेट करियर में किस दौर से गुजरा हूं। इस लंबे क्रिकेट में क्या अप और डाउन हैं, इसे वे (पैडी अप्टन) क्रिकेट के नजरिए से समझते थे। उन्होंने खुद क्रिकेट खेला है, और इसके बाद वह मनोवैज्ञानकि बने हैं, जोकि अलग बात है।
कोहली ने आगे कहा- लेकिन आपने जब क्रिकेट नहीं खेला है और आप करियर के चैलेंज और संघर्ष के बारे में बता रहे हैं तो यह एक अलग बात है। जिसने यह खेल खेला है वह खेल में जीत और हार के मार्जिन को जानता है। यह कुछ भी हो सकता है जैसे कुछ सेंटीमीटर से इंच से रन आउट या कोई कैच, शानदार शाॅट जो किसी से कुछ ही फीट की दूरी पर गिरा। अप्टन ने लगातार मेरी मौजूदगी के चेकप्वाइंट पर नजर रखी थी।
ये भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2023: Dinesh Karthik को मिली तमिलनाडु की कमान, Washington Sundar को करेंगे रिप्लेस