
Gary Kirsten (Photo Source: X)
पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से बड़ा भूचाल आया है। दरअसल, एक रिपोर्ट्स सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा कि खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मतभेद के चलते लिमिटेड ओवर टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि कर्स्टन पाकिस्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं जाएंगे।
बता दें, पाकिस्तान को इस दोनों दौरे पर टीम को तीन मैच की वनडे के साथ इतने ही मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार, 27 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ स्क्वॉड का ऐलान किया है। इस ऐलान के ठीक एक दिन बाद गैरी कर्स्टन के इस्तीफे से जुड़ी खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
खिलाड़ियों और PCB के साथ गैरी कर्स्टन के हैं गंभीर मतभेद
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गैरी कर्स्टन और खिलाड़ियों के बीच गंभीर मतभेद हैं, साथ ही कोचिंग स्टाफ के फैसलों को लेकर पीसीबी के साथ भी मतभेद हैं। कर्स्टन ने कथित तौर पर डेविड रीड को हाई परफॉरमेंस कोच के रूप में नियुक्त करने का अनुरोध किया था, जो कि पीसीबी की प्राथमिकताओं के अनुरूप नहीं था, जिसके कारण तनाव पैदा हुआ। बोर्ड ने कथित तौर पर वैकल्पिक प्रस्ताव रखे, जो कर्स्टन को पसंद नहीं आए।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ गैरी कर्स्टन का कार्यकाल इसी साल मई में शुरू हुआ था। उनके आने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के परफॉरमेंस में कुछ अच्छा सुधार नहीं हुआ है। टीम ने इंग्लैंड में द्विपक्षीय सीरीज गंवाई, वहीं वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम ग्रुप स्टेज में बाहर हो गई। पाकिस्तान को इस दौरान एसोसिएट टीम अमेरिका से भी हार का सामना करना पड़ा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब चार महीने से भी कम समय रह गया है और पाकिस्तान दो दशक से भी अधिक समय में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है, ऐसे में गैरी कर्स्टन का इस्तीफा पाक टीम के लिए बड़ा झटका है और PCB को जल्द ही उनके लिए एक हेड कोच का तलाश करना होगा।
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

