
R Sai Kishore (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेटर और गुजरात टाइटंस टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी खिलाड़ी आर साई किशोर (R Sai Kishore) ने बड़ा बयान देते हुए, खुद को दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक करार दिया है। बता दें कि जब एशियन गेम्स 2023 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए चीन में डेब्यू किया था, तो उस मैच के दौरान उनकी आंखे नम हो गई थी।
तो वहीं इस टूर्नामेंट के बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइंटस के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था, और कुछ मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी भी की थी। किशोर ने 5 मैचों में 19.57 की औसत और 9.13 की इकाॅनमी से कुल 7 विकेट हासिल किए व एक मैच में 33 रन देकर चार विकेट भी हासिल किए थे।
आर साई किशोर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही स्पोर्ट्स कीड़ा के साथ एक चर्चा में आर साई किशोर ने कहा- प्रत्येक क्रिकेटर के दिमाग में यह धारणा होती है कि उसे भारत के लिए खेलना है। वहां (एशियन गेम्स) खेलने के लिए मेरे लिए बहुत सी चीजें अनुकूल थीं, मैं वहां नेट गेंदबाज के रूप में गया था।
आकाश दीप को अपना वीजा नहीं मिला, और मैं बहुत प्रभावशाली था, इसलिए मैंने मैच खेले। जब आपको साथ बहुत सारी चीजें होती हैं, तो मेरा मन स्वीकारता नहीं करता। आप ये चीजें नहीं जानते हैं कि आपके साथ कैसी चीजें घटित होती हैं। इसके कारण आप बहुत भावुक हो जाते हैं।
किशोर ने आगे कहा- अगर आप अपनी रणनीति पर काम करते हैं तो बहुत ऐसे कम खिलाड़ी हैं, जो वास्तव में आपका सामना कर सकते हैं। मैं दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हूं। मैं वास्तव में इस बात में विश्वास करता हूं। जब आप दुनिया भर में क्रिकेट खेलते हैं, तो आप बता सकते हैं कि आपको कौनसे खिलाड़ी है जो आपको मार सकते हैं।
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 18 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान
NZ vs WI: तीसरे टेस्ट में काॅन्वे-लाथम की 323 रनों की साझेदारी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए बना डाला ये महारिकाॅर्ड

