Skip to main content

ताजा खबर

क्या पिछले मैच में SRH ने GT को दी थी मात? जाने IPL के महत्वपूर्ण मैच के रिजल्ट के बारे में यहां

क्या पिछले मैच में SRH ने GT को दी थी मात जाने IPL के महत्वपूर्ण मैच के रिजल्ट के बारे में यहां

GT vs SRH (Photo Source: IPL Official Website)

आज यानी 16 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी है।

बता दें, अभी तक दोनों टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में चार मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन में गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है जबकि एक सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किया है। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला गया था जिसमें गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने 29 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि अब्दुल समद ने 20 रनों का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन ने 24 रन बनाए जबकि शाहबाज अहमद 20 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 25 रन देकर तीन विकेट झटके। मोहित के अलावा राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद और Azmatullah Omarzai ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को दी थी मात

जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को पांच गेंदें रहते हासिल कर लिया। टीम की ओर से साई सुदर्शन ने 45 रनों की शानदार पारी खेली जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 36 रनों का योगदान दिया। डेविड मिलर ने 44* रन की मैच विनिंग पारी खेली जबकि विजय शंकर ने 14* रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शाहबाज अहमद, मयंक मारकंडे और कप्तान पैट कमिंस ने 1-1 विकेट झटका।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद में 12 मैच खेले हैं जिसमें से 7 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 14 अंक है और वो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 13 मैच खेले हैं जिसमें से 5 मैच में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 7 में उन्होंने हार झेली है। गुजरात टाइटंस इस सीजन के प्लेऑफ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में आठवें पायदान पर है।

আরো ताजा खबर

जुलाई 27 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

INDW beat BANW 1) SA20 2025: आगामी सीजन में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे Kane Williamson और Chris Woakes न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन...

SA20 2025: आगामी सीजन में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे Kane Williamson और Chris Woakes

Kane Williamson and Chris Woakes (Image Credit- Twitter X) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स आगामी SA20 सीजन में...

Temba Bavuma: “ऐसा लग रहा है जैसे…” दक्षिण अफ्रीका की टीम और खिलाड़ियों पर क्यों भड़के टेम्बा बावुमा

South Africa’s Temba Bavuma. (Photo by OLI SCARFF/AFP/Getty Images) दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में सिर्फ चार मैच खेले हैं। वहीं इसकी तुलना में ऑस्ट्रेलिया और...

Womens Asia Cup 2024: सेमीफाइनल मैच में Renuka Thakur Singh ने जीता POTM अवाॅर्ड, 10 रन देकर झटके थे इतने विकेट 

Renuka Thakur Singh (Image Credit- Twitter X) Womens Asia Cup 2024, 1st Semi Final IND-W vs BAN-W: जारी वूमेन एशिया कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बता...