Skip to main content

ताजा खबर

कहां है वो पत्रकार, एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतने के बाद शुभमन गिल ने पत्रकारों को लताड़ा

कहां है वो पत्रकार, एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतने के बाद शुभमन गिल ने पत्रकारों को लताड़ा

Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)

एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 58 साल का इंतजार खत्म करते हुए इतिहास रच दिया। इंग्लैंड का यह अभेद्य किला, जहां भारत को कभी जीत नहीं मिली थी, आखिरकार ढह गया। भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर न केवल एजबेस्टन में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की, बल्कि एक यादगार प्रदर्शन के साथ सीरीज में मजबूत स्थिति हासिल की।

शुभमन गिल का हाजिरजवाबी अंदाज

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने हाजिरजवाबी के साथ पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने उस इंग्लिश पत्रकार की खोज की, जिसने मैच से पहले भारत के एजबेस्टन में खराब रिकॉर्ड को लेकर तंज कसा था। गिल ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “मैं अपने पसंदीदा पत्रकार को यहां नहीं देख पा रहा, वह कहां हैं?” इस टिप्पणी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग हंस पड़े।

गिल का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

गिल ने पहली पारी में 269 रनों की दोहरी शतकीय पारी और दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेलकर बल्लेबाजी में इतिहास रच दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि मैं आंकड़ों और इतिहास में विश्वास नहीं करता। पिछले 56 सालों में हमने यहां 9 टेस्ट खेले, अलग-अलग टीमें आईं। मुझे लगता है कि यह हमारी अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम है। हमारे पास इंग्लैंड को हराने और सीरीज जीतने की क्षमता है। अगर हम सही फैसले लेते रहे और लड़ते रहे, तो यह सीरीज सबसे यादगार होगी।”

मैच का सार

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल (269), रविंद्र जडेजा (89), और यशस्वी जायसवाल (87) की बदौलत 587 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई, जिसमें मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रनों पर घोषित की और इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रनों पर सिमट गई, जिसमें आकाश दीप ने 6 विकेट चटकाए। भारत ने 336 रनों से यह ऐतिहासिक जीत हासिल की, और शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...