Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

कब भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे गौतम गंभीर?? कोहली रोहित के साथ कब होगी उनकी मीटिंग??

कब भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे गौतम गंभीर?? कोहली रोहित के साथ कब होगी उनकी मीटिंग??

कब भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे गौतम गंभीर?? कोहली रोहित के साथ कब होगी उनकी मीटिंग??

Gautam Gambhir (Pic Source-X)

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को मंगलवार को बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का अगला हेड कोच नियुक्त किया। हेड कोच बनने की रेस में गंभीर सबसे आगे थे। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पिछले महीने बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के साथ ही खत्म हो गया। भारत के कोच के रूप में गौतम गंभीर का पहला दौरा श्रीलंका का होगा, जहां टीम 27 जुलाई से तीन टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी।

हालांकि पहले ही दौरे पर गंभीर को विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े प्लेयर्स की गैरमौजूदगी देखने को मिल सकती है। दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारत के टी-20 स्क्वॉड में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में कुछ ही खिलाड़ी गए हैं, जो वर्ल्ड कप का हिस्सा थे।

श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया की कमान संभालेंगे गौतम गंभीर

भारत का आगामी श्रीलंका का दौरा 27 जुलाई से शुरू होने वाला है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान नहीं आया। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने T20I से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

हालांकि अगर रोहित और कोहली इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो वह गौतम गंभीर के बतौर कोच पहली मीटिंग को मिस करेंगे। एक खिलाड़ी के तौर पर गंभीर ने अपनी कप्तानी में 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब दिलाया। इसके बाद उन्होंने 2024 में आईपीएल खिताब जीतने वाली नाइट राइडर्स टीम के मार्गदर्शक (मेंटर) के तौर पर अपनी कोचिंग साख साबित की।

गौतम गंभीर ने कोच बनने के बाद कहा कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए क्रिकेट जगत के कुछ बड़े लोगों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया गंभीर के अंडर में कैसा प्रदर्शन करती है?

Exit mobile version