
Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में लगातार 9 जीत अपने नाम की है, इस दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा, गिल सहित बाकी बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन रहा है। तो जीत की कहानी लिखने में भी गेंदबाजों का भी बड़ा हाथ रहा है, वहीं अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है और उससे पहले विराट का एक वीडियो काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने खड़ा कर दिया रनों का पहाड़
वर्ल्ड कप 2023 में कोहली हर मैच में विराट पारियां खेल रहे हैं, एक तरह से वो इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी रन मशीन बन चुके हैं। कोहली ने अभी तक खेले कुल 9 मैचों में अपने नाम सबसे ज्यादा 594 रन किए हैं, इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं और 2 शानदार शतक ठोके हैं। विराट सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ ही शून्य रन पर आउट हुए थे, उनके बाद वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे नंबर पर डी कॉक के हैं 591 रनों के साथ।
मीडिया और फैन्स को जब विराट कोहली ने दिखाया एटीट्यूड
*नीदरलैंड के खिलाफ मैच के बाद एयरपोर्ट पर दिखे कोहली।
*इस दौरान विराट ने मीडिया और फैन्स से की खास अपील।
*विराट बोले कार के पास तस्वीर मत लो, बच्ची साथ में है।
*साथ ही मीडिया और फैन्स से परेशान भी नजर आया खिलाड़ी।
इस वीडियो में थोड़े परेशान दिखे विराट कोहली
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
कल गेंदबाजी में कर दिया इस खिलाड़ी ने कमाल
वहीं इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हुए थे, ऐसे में उनका ओवर विराट कोहली ने पूरा किया था। जिसे देख फैन्स काफी उत्साहित हो गए थे और उसके बाद हर मैच में फैन्स कोहली को गेंदबाजी देने की अपील कर रहे थे। ऐसे में कल फिर से विराट ने गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम किया। जिसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने भी गेंदबाजी की, आखिरी में रोहित भी गेंदबाजी करने आ गए और एक विकेट अपने नाम कर गए।
कोहली ने ऐसे लिया था कल एक विकेट
A post shared by ICC (@icc)