
Rishabh Pant and R Ashwin (Image Credit- Twitter X)
भारत के पूर्व स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर यह मानना है कि, उन्हें अब किसी नए खिलाड़ी की तरह नहीं मानना चाहिए। ऋषभ ने पर्याप्त क्रिकेट खेल लिया है। इसलिए, उन्हें अब एक उभरते खिलाड़ी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।
ऋषभ पंत में अब तक अपने टेस्ट करियर में 45 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.45 के औसत से 3290 रन बनाए हैं, एवं उनका 79 पारियों में 74.40 का स्ट्राइक रेट है। इंग्लैंड में जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, जहां उन्होंने अब तक चार पारियों में 342 रन बनाए हैं।
एडम गिलक्रिस्ट से नही होनी चाहिए तुलना: अश्विन
पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि- “मैं चाहता हूं कि, ऋषभ पंत अपनी पूरी क्षमता हासिल करें। हम चाहते हैं कि, वह हमें एंटरटेन करें लेकिन, वह ऐसा करते हुए जरूरत पड़ने पर संयम भी दिखा सकते हैं। ऋषभ पंत अब नए खिलाड़ी नहीं हैं।”
उन्होंने आगे कहा- “वह बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। लोग उनकी तुलना एडम गिलक्रिस्ट से करते हैं, लेकिन गिलक्रिस्ट की डिफेंस उतनी अच्छी नहीं थी। ऋषभ पंत बहुत उच्च स्तरीय डिफेंस करते हैं। उनकी तुलना टेस्ट क्रिकेट के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों से होनी चाहिए। ऋषभ पंत अपनी तरह का अच्छा खेल, खेल सकते हैं।”
हेडिंग्ले में बनाए दो शतक, एजबेस्टन में फिर अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड बनाम भारत की मौजूदा सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले की दोनों पारियों में दो शतक (134 और 118) बनाए थे। हालांकि, भारत वह मैच पांच विकेट से हार गया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पंत सिर्फ 25 रन ही बना सके लेकिन, दूसरी पारी में उन्होंने 58 गेंदों पर 65 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जरूरी रफ्तार दी।
अब सबकी निगाहें 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट पर हैं, जहां पंत से एक बार फिर बड़ी उम्मीदें होंगी। भारत के पास इस पांच मैचों की सीरीज़ में बढ़त लेने का सुनहरा मौका है।
IND vs SA 2025: अगर बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देंगे तो गेंदबाजी पर असर पड़ेगा – दिनेश कार्तिक ने वॉशिंगटन सुंदर को दी अहम चेतावनी
RR ने IPL 2026 से पहले कुमार संगकारा को बनाया नया हेड कोच, संभालेंगे दोहरी जिम्मेदारी
IND vs SA 2025: ‘भारत ने टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह बर्बाद कर दिया’ – ईडन गार्डन्स हार पर फूटा हरभजन का गुस्सा
IND vs SA 2025: ‘हमने दीवार पर लिखी चेतावनी नहीं पढ़ी’ – पहले टेस्ट में हार के बाद संजय मांजरेकर की तीखी टिप्पणी

