
Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)
भारत के टाॅप घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राॅफी 2024-25 में इस बार कुछ शानदार बदलाव देखने को मिला। बता दें कि जारी सीजन में भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बड़े खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल आदि खेलते हुए नजर आए थे।
कुछ ने घरेलू क्रिकेट में वापसी पर सुर्खियां बटोरी, तो कुछ ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर फैंस को निराश किया। दूसरी ओर, अब रणजी ट्राॅफी में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों की वापसी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहा है कि उम्मीद है कि यह एक आदत बन जाएगी, सिर्फ बाॅक्स टिक प्रैक्टिस नहीं।
Sunil Gavaskar ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में मिड-डे में लिखे अपने एक काॅलम में गावस्कर ने कहा- भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में केवल ‘क्या करना चाहिए’ के बॉक्स पर टिक करने के लिए भाग लिया होगा, जिस पर बीसीसीआई ने जोर दिया था और ऐसा करके वे राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में नई ऊर्जा लेकर आए। भले ही वे टूर्नामेंट में सफल वापसी नहीं कर पाए हों, लेकिन उनकी उपस्थिति ने उनके साथियों और उनके विरोधियों को उत्साहित किया होगा।
गावस्कर ने आगे कहा- उम्मीद है कि भारत के सितारों के लिए भी उन लोगों से मिलकर जिनके साथ उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी करियर की शुरुआत की होगी, दोस्ती और शीर्ष पर चढ़ने के संघर्ष की महान यादें फिर से ताजा हो गई होंगी।
भारत के सितारों को पिछले सप्ताह खेले गए रणजी खेलों में व्यक्तिगत रूप से बड़ी सफलता नहीं मिली हो, लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी को उस स्तर तक पहुंचा दिया है जिसके लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप हकदार है और इसके लिए वे सभी प्रशंसा के पात्र हैं। आशा करते हैं कि यह बड़े खिलाड़ियों की आदत बन जाए, ना कि सिर्फ बाॅक्स टिक प्रैक्टिस।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

