Skip to main content

ताजा खबर

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम के चयन के बाद, अहमद शहजाद ने PCB से पूछे तीखे सवाल 

Ahmed Shehzad (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए, पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। तो वहीं इस टीम के चयन के बाद अनुभवी क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) पीसीबी की जमकर आलोचना करते हुए नजर आए हैं।

बता दें कि मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए पीसीबी ने कामरान गुलाम और मोहम्मद अली को टीम में नहीं चुना है, जो बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। हालांकि, इस दौरान उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जब इंग्लैंड के खिलाफ टीम का चयन हुआ, तो उनके चयन को नजरअंदाज किया गया।

तो वहीं अब शहजाद ने सेलेक्टर्स की खिंचाई करते हुए उनपर व्यक्तिगत पूर्वाग्रह का आरोप लगाया है। आमिर जमाल और शाहीन अफरीदी की इंजरी की खबरों के बीच, शहजाद मोहम्मद अली का सेलेक्शन ना देखकर बहुत हैरान हुए हैं।

अहमद शहजाद ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम के चयन के बाद, अहमद शहजाद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो के हवाले से शहजाद ने कहा-

कामरान गुलाम को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि खुर्रम शहजाद चोटिल हैं और आमेर जमाल भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। शाहीन शाह अफरीदी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, फिर भी आपने मोहम्मद अली को नहीं डाला, मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इसमें उनके पास क्या विकल्प हैं।

शहजाद ने आगे कहा- आप कामरान गुलाम और साहिबजादा फरहान को टीम में न चुनने को कैसे उचित ठहराएंगे? उन्होंने कौन सा पाप किया? क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वे उसी स्थिति में बल्लेबाजी करते हैं, जहां बाबर बल्लेबाजी करता है?

जब यूसुफ कोच थे तो उन्होंने सब कुछ दो-तीन खिलाड़ियों पर छोड़ दिया था। यूसुफ अब चयनकर्ता हैं और यही वह टीम है जिसे वह चुन रहे हैं। मुझे एक तर्क दीजिए कि कामरान गुलाम को क्यों बाहर रखा गया?

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तानी टीम

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...