
Smriti Mandhana (Pic Source-X)
महिला चयन समिति ने आयरलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। यह तीन मैच की वनडे सीरीज 10 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है। सभी मुकाबले राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे।
फुल टाइम कप्तान हरमनप्रीत कौर को आगामी वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। हरमनप्रीत कौर के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को भी आगामी वनडे सीरीज की टीम इंडिया से बाहर रखा गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर से वर्कलोड को कम कर दिया गया है। हरमनप्रीत कौर की अनुपलब्धता में टीम इंडिया की कप्तानी आगामी वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना को करते हुए देखा जाएगा।
स्मृति मंधाना की बात की जाए तो उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों में गिना जाता है और उनका प्रदर्शन हमेशा ही जबरदस्त रहा है। आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में भी स्मृति मंधाना अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी। स्मृति मंधाना के अलावा अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली प्रतीका रावल को भी टीम में शामिल किया गया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में रिचा घोष और उमा छेत्री को शामिल किया गया है। दीप्ति शर्मा के अलावा टीम में ऑलराउंडर के रूप में राघवी बिष्ट और सयाली सतघरे को भी आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा और मिन्नू मणि को रखा गया है। हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स को भी बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।
यह रही भारतीय महिला टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए:
स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिमा रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, साइमा ठाकोर, तितास साधू।
SM Trends: 17 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: फिनिशर की भूमिका के लिए कूपर कॉनॉली बने पंजाब किंग्स की पहली पसंद – श्रेयस अय्यर
17 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें

