
Mohammed Shami and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर हाल में ही बड़ा बयान दिया है। शमी का कहना है कि आपको कप्तान से आजादी चाहिए, जो रोहित शर्मा देते हैं।
बता दें कि शमी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया मैनेजमेंट की पहली पसंद नहीं थे, लेकिन जब हार्दिक चोटिल हुए तो रोहित ने शमी पर विश्वास दिखाया। इसके बाद शमी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 24 विकेट अपने नाम किए, और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बनकर उभरे।
हालांकि, इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान हुए एंकल इंजरी के बाद, शमी ने कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। शमी के आगामी बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम वापसी की उम्मीद है। इन दिनों पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में है और रिकवर हो रहे हैं। लेकिन इसके बीच शमी ने रोहित की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा को लेकर मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही एक मीडिया इंटरव्यू में शमी ने रोहित की कप्तानी को लेकर कहा- मैं पहले रोहित की लीडरशिप में ज्यादा नहीं खेला था। मुझे विश्व कप में उनके लीडरशिप में खेलते हुए देखा गया और इसके बाद मुझे कुछ अन्य मैच भी खेलने को मिले। आपको कैप्टन से आजादी चाहिए, जो वह देता है।
शमी ने आगे कहा- एक कप्तान के तौर पर आपको पता होना चाहिए कि कौनसा खिलाड़ी किसी विशेष परिस्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता है। वह (रोहित शर्मा) इस बात को अच्छी तरह से जानता है, चूंकि हम इतने लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं, इसलिए हर किसी की क्षमता का पता चल जाता है। वह अच्छी तरह जानते हैं कि कब किस खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ निकालना है।
बता दें कि शमी ने रोहित की कप्तानी में कुल 32 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.34 की औसत से कुल 64 विकेट हासिल किए हैं।
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

