
Aakash Chopra and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड ड्रेसिंग रूम से लीक हो रही खबरों से परेशान रहा है। इस सीरीज में जहां मैदान पर प्रदर्शन निराशाजनक रहा, वहीं मैदान के बाहर भी भारतीय टीम का समीकरण थोड़ा खराब रहा। पिछले दो महीनों में ड्रेसिंग रूम में लीक की समस्या के चलते पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस समस्या का एक अनूठा समाधान पेश किया है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने बताया कि न केवल भारतीय ड्रेसिंग रूम से लीक हो रही थी, बल्कि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से भी लीक सामने आ रही है। चोपड़ा ने बताया कि सीतांशु कोटक के भारतीय टीम में शामिल होने की खबर बीसीसीआई की आधिकारिक घोषणा से पहले ही मीडिया द्वारा रिपोर्ट कर दी गई थी।
चोपड़ा ने सूत्रों पर आधारित सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए एक आसान सा उपाय बोर्ड के सामने रखा है। चोपड़ा ने कहा है कि बीसीसीआई को सक्रिय होना चाहिए और मीडिया को खबर की भनक लगने से पहले ही अपनी नियुक्तियों की घोषणा कर देनी चाहिए।
Aakash Chopra ने खबर लीक वाले मुद्दे पर रखी अपनी राय
आकाश चोपड़ा ने कहा, “सबसे बड़ी खबर यह है कि सीतांशु कोटक भारत के बल्लेबाजी कोच बन गए हैं। उन्हें कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। बीसीसीआई कुछ समय बाद इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है। यह सब खबरें कैसे सामने आती हैं? बीसीसीआई खुद इसकी घोषणा क्यों नहीं करता? अगर आप सक्रिय रूप से बताना शुरू कर दें, तो ये स्रोत-आधारित खबरें खत्म हो सकती हैं।”
उन्होंने कहा, “सीतांशु कोटक लंबे समय से कोचिंग सेटअप से जुड़े हुए हैं। वह मेरे खिलाफ भी खेल चुके हैं और उन्होंने काफी रन भी बनाए हैं। जब कोई साइट स्क्रीन के करीब या ड्रेसिंग रूम में होता था तो वह रुक जाते थे। उनकी खेलने की शैली भी अनूठी थी। वह रन मशीन थे। वह अपनी अजीबोगरीब हरकतों से विरोधी टीम को काफी परेशान करते थे।”
पृथ्वी शॉ ने IPL 2026 मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड होने पर कहा ‘इट्स ओके’, फिर DC ने 75 लाख में खरीदा
17 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

