
Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
1) ‘टेस्ट मेरा पसंदीदा फाॅर्मेट है’, ज्यादा रेडबाॅल क्रिकेट खेलना चाहती हैं Jess Jonassen
पुरुष क्रिकेट की तुलना में महिला क्रिकेट ने भी आज के समय में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है। विश्व की कुछ महिला क्रिकेट टीमों में द्विपक्षीय सीरीज के रूप में काफी क्रिकेट खेला जा रहा है। तो वहीं इसके साथ-साथ महिला फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी काफी खेले जा रहे हैं। हालांकि, इस सब के बीच महिला टीमों के बीच रेड बाॅल क्रिकेट यानि कि टेस्ट मैच ज्यादा देखने को नहीं मिलते हैं। इस बात को लेकर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ऑलराउंडर जेस जोनासेन (Jess Jonassen) ने बड़ा बयान दिया है।
2) “यह आइकन हर भारतीय के लिए खुशी लाए बिना कभी नहीं लौटता”- नीरज चोपड़ा को लेकर गौतम गंभीर का ये ट्वीट हुआ वायरल
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीता था, लेकिन पेरिस में वह अपना गोल्ड नहीं बचा पाए। पेरिस ओलंपिक का गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम को मिला। नदीम ने 92.97 मीटर तक भाला फेंका जो ओलंपिक रिकॉर्ड है। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी इसकी बराबरी नहीं कर पाया।
3) बड़ी खबर! एडिलेड टेस्ट से पहले प्राइम मिनिस्टर XI के साथ डे-नाईट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
India to play Day Night match against Prime Minister XI: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में आगामी समर सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में होने वाली है। समर की शुरुआत में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया शनिवार, 30 नवंबर से रविवार, 1 दिसंबर 2024 तक मनुका ओवल, कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय मैच खेलेगी। यह दो दिवसीय डे-नाईट मैच भारतीय टीम को एडिलेड ओवल में 06 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाले डे नाइट टेस्ट से पहले गुलाबी कूकाबुरा गेंद के साथ लाइट्स के नीचे तैयारी करने का एक अच्छा मौका देगा।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

