
Rohit Sharma (Pic Source-X)
इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 का शानदार मैच मुंबई और जम्मू और कश्मीर के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई अपनी पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही और 120 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफी में वापसी काफी खराब रही और बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित शर्मा का विकेट इस मैच में उमर नाजीर ने झटका। तमाम लोगों को रोहित शर्मा से उम्मीद थी कि इस मैच में वो बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए तमाम फैंस को निराश होकर मैदान छोड़कर बाहर जाते हुए देखा गया।
यह रही वीडियो:
@itsmihir412 pic.twitter.com/PXawxTr7Wi
— stuud (@stuud18) January 23, 2025
सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं टीम इंडिया के कई अनुभवी खिलाड़ी इस मैच में मुंबई की ओर से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ चार रन बनाए जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर ने भी सिर्फ 11 रन बनाए जबकि शिवम दुबे और शम्स मुलानी अपने आप खाता भी नहीं खोल पाए। विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर सात रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
मुंबई की ओर से धाकड़ ऑलराउंडर Shardul Thakur ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। मुंबई की ओर से ठाकुर एक मात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने जम्मू और कश्मीर के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला। उनके साथ युवा खिलाड़ी तनुष कोटियन ने बेहतरीन तरीके से दिया और 26 रन की शानदार पारी खेली।
जम्मू और कश्मीर के गेंदबाजों ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। उमर नाजीर ने 4 विकेट झटके जबकि युद्धवीर सिंह चरक ने भी चार विकेट अपने नाम किए। दो विकेट आकिब नबी ने हासिल किए। रोहित शर्मा की बात की जाए तो पिछले काफी समय से वो आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। भले ही जम्मू और कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर ना बन पाए हो लेकिन दूसरी पारी में उन्हें अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाते हुए देखा जा सकता है।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

