
AUS vs ENG (Image Credit- Twitter X)
उम्र सिर्फ एक नंबर होती है, यह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सच साबित कर दिखाया है। बता दें कि 35 साल की उम्र में स्टार्क की फुर्ती कमाल की है, जिसका नजारा उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में एशेज सीरीज के जारी पहले मैच में दिखाया है।
खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान पहले ही ओवर में स्टार्क ने इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्राॅली को एक बेहतरीन कैच लपक, पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह मुकाबले में दूसरी बार था, जब क्राॅली स्टार्क के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए और पहले ही ओवर में आउट हो गए।
स्टार्क द्वारा फेंके गए पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर क्राॅली डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले से टकराकर पिच की ओर थोड़ा आगे चली गई। लेकिन इस दौरान मुस्तैद स्टार्क ने अपनी बाईं ओर एक शानदार डाइव लगाते हुए इस कैच को अंजाम दिया।
देखें 35 वर्षीय मिचेल स्टार्क ने किस तरह लपका यह कैच
WHAT A RIDICULOUS TAKE! Mitchell Starc sends Zak Crawley off for a pair! #Ashes | #PlayoftheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/1cg8PtLzx4
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2025
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाई 40 रनों की बढ़त
खैर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की पहली पारी 172 रनों पर सिमट गई। मिचेल स्टार्क ने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12.5 ओवरों में 58 रन खर्च करते हुए 7 विकेट हासिल किए।
हालांकि, इंग्लैंड का 172 रनों पर पुलिंदा बांधने के बाद, ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। इंग्लैंड के 172 रनों के जबाव में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी तो सिर्फ 132 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड 40 रनों की बढ़त लेने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में एलेक्स कैरी 26 रन बनाकर टाॅप स्कोरर रहे।
दूसरी ओर, बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लिश गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। स्टोक्स ने 6 ओवरों में 23 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा ब्रायडान कार्स को 3 व जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले। तो वहीं, खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 19 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर कुल 76 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की बढ़त फिलहाल 116 रनों की हो गई है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

