

एशेज सीरीज की शुरुआत आज 21 नवंबर से हो चुकी है। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबान टीम के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, पहले 10 ओवरों में स्टोक्स एंड कंपनी के लिए यह फैसला गलत साबित करने में मिचेल स्टार्क ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले स्पैल में ही स्टार्क ने शानदार अंदाज में एशेज सीरीज का आगाज किया। इसके बाद स्टार्क ने पहली गेंद पर तो नहीं, लेकिन पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्राॅली को आउट किया।
स्टार्क यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने बेन डकेट और जो रूट का विकेट लेकर इंग्लैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया और इंग्लैंड के टाॅप ऑर्डर को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। स्टार्क की धारधार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने 10 ओवरों में 41 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
इसके साथ ही जैसे ही स्टार्क ने रूट को शून्य पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया, तो उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम सदा के लिए दर्ज करा लिया। इस विकेट के साथ स्टार्क ने की बड़े रिकाॅर्ड्स को अपने नाम किया।
इन रिकाॅर्ड्स को मिचेल स्टार्क ने किया अपने नाम
बता दें कि जो रूट के विकेट के साथ ही स्टार्क ने ऐतिहासिक एशेज सीरीज में अपने 100 विकेट पूरे किए। वह एशेज सीरीज में 100 विकेट लेने वाले कुल 21वें और बाएं हाथ के पहले गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही स्टार्क ने पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व इंग्लिश दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट मैच की पहली पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (स्टार्क के डेब्यू के बाद से)
| विकेट | खिलाड़ी | ओवर |
| 7 | मिचेल स्टार्क | 40 |
| 6 | जेम्स एंडरनस | 61 |
| 5 | स्टुअर्ट ब्राॅड | 13 |
| 4 | केमार रोच | 36 |
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

