Skip to main content

ताजा खबर

2 मर्तबा जब भारतीय टीम के सेलेक्शन से बाॅलीवुड था असहमत, शाहरुख ने किया था इस खिलाड़ी को सपोर्ट 

2 मर्तबा जब भारतीय टीम के सेलेक्शन से बाॅलीवुड था असहमत, शाहरुख ने किया था इस खिलाड़ी को सपोर्ट 

Rinku Singh and Shah Rukh Khan (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट हमेशा से बाॅलीवुड कलाकारों के दिल के काफी करीब रहा है। पिछले कुछ समय से कुछ फेमस बाॅलीवुड एक्टर क्रिकेट को लेकर अपनी राय रखते हुए नजर आते रहे हैं। कोई अपने फेवरेट खिलाड़ी के बारे में बात करता है, तो कोई टीम को लेकर अपनी राय रखता है। साथ ही आईपीएल के दौरान भी क्रिकेट और बाॅलीवुड का मेल देखने को मिलता है।

खैर, आज इस खबर हम आपको ऐसी दो घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जब बाॅलीवुड के फेमस कलाकर टीम इंडिया के चयन से खुश नहीं थे। प्रीमियम टूर्नामेंट्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा के बाद, इन अभिनेताओं ने अपना पक्ष रखा। तो आइए आपको इन दो घटनाओं के बारे में बताते हैं:

1. जब रिंकू सिंह के टीम में ना चुने जाने से नाखुश थे बाॅलीवुड किंग शाहरुख खान

गौरतलब है कि जब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की थी, तो उस टीम में रिंकू सिंह को नहीं चुना गया था। रिंकू ने इससे पहले आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था। लेकिन जब इस प्रदर्शन के बाद भी रिंकू को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली, तो आईपीएल टीम केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने अपना पक्ष रखा था।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन ना पाने के बाद, शाहरुख खान रिंकू के एक मजबूत समर्थक बनकर उभरे और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इस युवा प्रतिभा को अपने करियर के इस चुनौतीपूर्ण दौर में सहारा मिले। एक उत्साहजनक कदम उठाते हुए, किंग खान रिंकू के साथ मुंबई गए और उन्हें नैतिक समर्थन और प्रोत्साहन दिया। इस घटना ने उस समय मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं थीं।

2. श्रेयस अय्यर के सेलेक्शन पर वरुण धवन की प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि 19 अगस्त को बीसीसीआई ने एशिया कप के 17वें सीजन के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि, पिछले कुछ समय भारत और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस को इस टीम में जगह नहीं मिली।

तो वहीं, हाल में ही बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई पुराने वीडियो शेयर करके अय्यर का खुलकर समर्थन किया। इन वीडियो में अय्यर अपनी पिछली उपेक्षाओं पर विचार करते हुए, अपने सफर और दृढ़ संकल्प पर जोर देते हुए दिखाई दिए।

अय्यर का एशिया कप 2025 के लिए ना चुना जाना कई क्रिकेट फैंस के लिए भी निराशाजनक रहा। केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब जिताने के बाद, अय्यर ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को पहुंचाया था। हालांकि, इस तरह के उल्लेखनीय प्रदर्शन के बाद भी अय्यर का टीम में जगह ना बना पाना, क्रिकेट फैंस को अच्छा नहीं लगा।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...