Skip to main content

ताजा खबर

ENG vs IND: एजबेस्टन में आज का दिन होने वाला है ऐतिहासिक, क्या बारिश बिगड़ेगा खेल

ENG vs IND: एजबेस्टन में आज का दिन होने वाला है ऐतिहासिक, क्या बारिश बिगड़ेगा खेल

Edgbaston Cricket Ground (Photo Source: Getty)

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट का पांचवां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक हो सकता है। 90 ओवर के खेल में इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन चाहिए, जो लगभग असंभव है, जबकि भारत को जीत के लिए केवल 7 विकेट की जरूरत है। कप्तान शुभमन गिल और उनकी टीम की नजरें जल्द से जल्द ये विकेट लेकर एजबेस्टन में पहली टेस्ट जीत दर्ज करने पर टिकी हैं। भारत 1967 से इस मैदान पर टेस्ट खेल रहा है, लेकिन उसे कभी जीत नहीं मिली। ऐसे में 58 साल के जीत के सूखे को खत्म करने का यह सुनहरा अवसर है। हालांकि, बारिश इस मैच में खलनायक बन सकती है और भारत की मेहनत पर पानी फेर सकती है।

बारिश का खतरा

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार, बर्मिंघम के एजबेस्टन में आज बारिश की संभावना 60% है। मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा, लेकिन सुबह 8 बजे बारिश की संभावना 49%, 9 बजे 53%, और 10 बजे 56% है। इससे मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। 11 बजे के बाद धूप निकलने की कुछ संभावना है, लेकिन इंग्लैंड के मौसम का भरोसा नहीं। बादल किसी भी समय लौट सकते हैं और तेज बारिश शुरू हो सकती है। भारतीय खिलाड़ी और प्रशंसक यही प्रार्थना करेंगे कि बारिश खेल में बाधा न डाले।

भारत की रणनीति और विशाल लक्ष्य

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। टीम 500-550 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर सकती थी, जिससे चौथे दिन इंग्लैंड को अधिक ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता। लेकिन लीड्स में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने कोई जोखिम नहीं लिया। हार की संभावना को पूरी तरह खत्म करने के लिए भारत ने 600 रनों की बढ़त का इंतजार किया और फिर पारी घोषित की।

भारत की मजबूत स्थिति

तीसरे दिन के अंत तक भारत ने 244 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी, और चौथे दिन इंग्लैंड 72/3 पर था। शुभमन गिल की 269 रनों की रिकॉर्ड पारी और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अब पांचवें दिन भारत की कोशिश होगी कि वह जल्द से जल्द बाकी विकेट लेकर इस ऐतिहासिक जीत को हासिल कर सकें।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...