Skip to main content

ताजा खबर

12 फरवरी, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

12 फरवरी, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Team India (Pic Source-X)

1) भारत को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा की किस्मत चमकी

 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय गेंदबाजी की जान जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं। बुमराह अभी भी अपनी पीठ की परेशानी से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। यह चोट उन्हें जनवरी में सिडनी टेस्ट के दौरान लगी थी, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज से भी बाहर हो गए थे। उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में एंट्री मिली है। वहीं, यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुए 5 बड़े बदलाव, कमिंस-स्टार्क समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर

ICC Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक या दो नहीं, बल्कि पांच बड़े झटके लगे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले इस बात का ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में चार बदलाव होंगे, लेकिन आईसीसी की डेडलाइन से पहले फाइनल 15 में टीम ने पांच बदलाव किए हैं। कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, ऑलराउंडर मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस पहले ही बाहर हो गए थे और अब फाइनल टीम की घोषणा होने से पहले टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा। (पढ़ें पूरी खबर)

3) KKR के इस पूर्व खिलाड़ी ने प्रोफेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें अचानक क्यों लिया ये फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी और सौराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने आज यानी 11 फरवरी को प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शेल्डन जैक्सन ने यह फैसला रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टरफाइनल मैच के बाद लिया। यह मैच गुजरात और सौराष्ट्र के बीच में खेला गया, जहां गुजरात ने सौराष्ट्र को मात दी। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और सौराष्ट्र अपनी पहली पारी में 216 रन पर ढेर हो गई। शेल्डन जैक्सन की बात की जाए तो उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 14 रन बनाए। (पढ़ें पूरी खबर)

4) आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने, अब ये हो सकते हैं फ्रेंचाइजी के मालिक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत जल्द होने वाली है। हालांकि, आगामी सीजन से पहले गुजरात टाइटंस कैंप से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। आईपीएल के पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस को जल्द ही नया मालिक मिल सकता है, क्योंकि भारतीय कारोबारी समूह टोरेंट ग्रुप इस फ्रेंचाइजी में सबसे अधिक हिस्सेदारी खरीदने के करीब है। सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) ने 2021 में इस टीम को खरीदा था। लेकिन अब अहमदाबाद स्थित टोरेंट ग्रुप फ्रेंचाइजी में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2025: ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में वापसी कर रहा हूं: वैभव अरोड़ा

वैभव अरोड़ा ने कहा कि,’केकेआर के साथ वापसी करने के बाद काफी खुशी महसूस हो रही है। टीम सच में काफी अच्छी है। पिछले चार सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रहा हूं और इस फ्रेंचाइजी के साथ मेरा इमोशनल अटैचमेंट है। जब कोलकाता टीम ने मुझे फिर से चुना तो मुझे बहुत ही खुशी महसूस हुई। टीम के साथ मैंने पिछले सीजन ट्रॉफी जीती। किसी और टीम के साथ मैं खेलना ही नहीं चाहता हूं। 2024 सीजन में मैंने पावरप्ले में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। इससे मेरा आत्मविश्वास भी काफी ज्यादा है। हालांकि, मुझे अपनी डेथ गेंदबाजी में काम करना होगा। मैं अपनी गेंदबाजी पर काफी काम कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले सीजन में भी मैं ऐसी ही गेंदबाजी करता हुआ नजर आऊं।’ (पढ़ें पूरी खबर)

6) ICC ने महिला क्रिकेटर पर ठोका 5 साल का बैन, टी20 वर्ल्ड कप में की मैच फिक्सिंग; पहली बार हुआ ऐसा

बांग्लादेश की शोहेली अख्तर मंगलवार को भ्रष्टाचार के आरोपों में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा प्रतिबंधित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्हें 2023 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैच फिक्स करने का प्रयास करने का दोषी पाया गया। 36 वर्षीय शोहेली पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाली शोहेली ने बांग्लादेश के लिए दो वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के पांच प्रावधानों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की। (पढ़ें पूरी खबर)

7) MUM vs HAR: रहाणे ने ठोकी सेंचुरी, शार्दुल ने दिया 9 नंबरी ‘जख्म’; मुंबई की रणजी सेमीफाइनल में एंट्री

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी 2024-25 सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। मुंबई ने मैच के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को बुरी तरह रौंदा। रहाणे ब्रिगेड ने कोलकाता में खेले गए मुकाबले में हरियाणा को 152 रनों से धूल चटाई। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने एक बार फिर खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। रहाणे की सेंचुरी और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के 9 नंबर ‘जख्म’ से हरियाणा का बंटाधार हुआ। शार्दुल ने कुल 9 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में तीन शिकार किए। वहीं, मुंबई के तेज गेंदबाज रॉयस्टन डायस ने दूसरी पारी पांच विकेट हासिल किए। (पढ़ें पूरी खबर)

8) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बढ़ी मोहम्मद सिराज की डिमांड, पूर्व क्रिकेटर ने बताया इसके पीछे का कारण

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज को मौका नहीं मिला। हालांकि, अब उनकी डिमांड काफी ज्यादा हो चुकी है। इसके पीछे का कारण यह है कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हैं और मोहम्मद शमी भी वापसी के बाद अच्छी लय में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अतुल वासन चाहते हैं कि चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह की जगह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में मोहम्मद सिराज को चुनें। बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

9) हम चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में…भारत से 3-0 से सीरीज हारने को तैयार बेन डकेट, बयां की हैरतअंगेज ख्वाहिश

बेन डकेट ने स्काई सोपर्ट्स से कहा, “हम यहां एक चीज के लिए आए हैं और वो है चैंपियंस ट्रॉफी जीतना। हमें अभ भी विश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं। कुछ खिलाड़ी अपनी लय और फॉर्म में वापसी कर रहे हैं। यह (इंडिया वर्सेस इंग्लैंड) एक अहम सीरीज है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी बड़ी प्रतियोगिता है। अगर हम भारत से 3-0 से हार जाते हैं तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बशर्ते हम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें हरा दें। अगर हम उस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो शायद कोई भी इस सीरीज को पीछे मुड़कर नहीं देखेगा।” (पढ़ें पूरी खबर)

10) लाइट ठीक थी लेकिन….चोट के लिए रचिन रविंद्र ही दोषी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने PCB को बख्शा

हाल ही में वनडे ट्राई सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र फील्डिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे। दर्दनाक हादसे के बाद कई क्रिकेट फैंस ने गद्दाफी स्टेडियम की फ्लडलाइट्स को चोट का जिम्मेदार ठहराया है। कुछ फैंस ने कहा कि स्टेडियम नवीनीकरण के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं। लोगों ने स्टेडियम में बुनियादी कमी का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी मैचों को शिफ्ट करने की मांग की। वहीं, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने पीसीबी को आलोचना से बख्श दिया। उन्होंने बोर्ड का बचाव करते हुए चोट के लिए रचिन को ही दोषी ठहरा दिया। बट का कहना है कि स्टेडियम में लाइट ठीक थी। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट

India T20 World Cup (Image credit Twitter – X) इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। साल्ट...

T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में

5 oldest players (Image credit Twitter – X) टी20 वर्ल्ड कप 2026 का 10वां संस्करण क्रिकेट फैंस के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है। आमतौर पर टी20 क्रिकेट को युवाओं...

अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल

Shakib Al Hasan (Image credit Twitter – X) बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा बल्लेबाजी कोच मोहम्मद अशरफुल का मानना है कि अगर शाकिब अल हसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी...

IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

Abhishek Sharma (Image credit Twitter – X) भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए चुनौती बने हुए हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने कई टीमों...