
Gaddafi Stadium (Pic Source-X)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड स्टेडियम की तैयारियों को लेकर काफी व्यस्त है। यही नहीं देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज खिलाड़ियों की सुरक्षा होगी। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सुरक्षाकर्मी ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
ट्रेनिंग सत्र में सुरक्षाकर्मी इस चीज का अभ्यास कर रहे हैं कि कैसे पिच पर आने वाले लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। पिछले काफी समय से ऐसा क्रिकेट फील्ड पर देखा गया है कि तमाम फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए और उनके गले मिलने के लिए स्टैंड्स से कूद कर मैदान पर आ जाते हैं। इससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है और उन फैंस को भी काफी मुश्किल परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।
यहां देखें वीडियो:
no way pakistan cricket board actually conducting special drills on how to catch a fan inside stadium 😭😭😭 pic.twitter.com/NQRWJpR7h3
— kunal (@kyunaaaal) February 7, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पाकिस्तान व UAE में खेला जाएगा। कुल 8 टीमें आगामी टूर्नामेंट में भाग लेती हुई नजर आएंगी।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले सीजन को पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया को हराया था।
भारत की बात की जाए तो जहां एक तरफ रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, वही शुभमन गिल को उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। भारत और पाकिस्तान के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को जबरदस्त क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है।
भारत के सभी मैच UAE में आयोजित किए जाएंगे। फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। लेकिन अगर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना लेती है, तो यह मैच UAE में खेला जाएगा।
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

